बातचीत के दौरान उमा भारती ने कहा कि, शनिवार को मैं धुंआधार भेड़ाघाट में थी। वहां के लोगों का कहना था कि, शहर में गली – गली शराब बिक रही है। तर्क ये दिया जाता है कि, शराब दुकानें बंद हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वहां अधिक अवैध शराब बिक रही है। वैध बिक्री भी बंद होना चाहिए। पार्टी और सरकार पर उन्होंने भरोसा तो जताया, लेकिन ड्राफ्ट को लेकर आशंका भी जाहिर की।
यह भी पढ़ें- जनजातीय गौरव दिवस : 11 जिलों से आएंगे 1 लाख आदिवासी, ये है तैयारी
ड्राफ्ट पर उमा को संदेह
उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को कार्यक्रम के दौरान जिसमें बाबा रामदेव भी थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नई शराब नीति लाने के बारे में कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, संशोधन कर नई शराब नीति लाएंगे, लेकिन मुझे आशंका है ये मैं पहली बार कह रही हूं। उन्होंने कहा कि इसीलिए मैं चाहती हूं कि ड्राफ्ट देख लूं। उन्हाेंने कहा कि, मैंने मुक्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि, मुझे समय पर ड्राफ्ट दिखा दें, जिससे संदेह न रहे और आगे लड़ाई न लड़ना पड़े। भारती ने ये भी कहा कि, धुंआधार जैसी पवित्र जगह जहां माता त्रिपुर सुंदरी का मंदिर है, वहां पर शराब पानी की तरह बह रही है, ये चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें- Tiger State में तेजी से बढ़ रहा है बाघों का कुनबा, 3 शावकों के साथ सड़क पर दिखी बाघिन, VIDEO
अपनी सुरक्षा पर उठाए सवाल
डिंडौरी के रेस्ट हाउस में करीब आधे घंटे ठहरने के बाद वो यहां से सड़क मार्ग के जरिए ही अमरकंटक के लिए निकल गईं। उन्होंने ये भी कहा कि, लौटते समय एक बार फिर डिंडौरी रुकूंगी। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर भी सवाल में कहा कि, उन्हें सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। रेस्ट हाउस में पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती समेत अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कई अफसर और कर्मचारी भी मौजूद थे।