जानकारी के अनुसार, टीआई संतोष कुमार उद्दे का शव उन्हीं के पैतृक गांव डिंडोरी जिले के समनापुर में संदिग्ध अवस्था में मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस अब इस मामले में हत्या और आत्महत्या यानी दोनों ही एंगलों से जांच की बात कह रही है। घटना के बाद से ही मृतक के परिवार में मातस पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- ..फिर एक मासूम को खा गए एमपी के आदमखोर आवारा कुत्ते, जिम्मेदार जाग जाओ
इधर, टीआई मौत की जानकारी मिलने के बाद उमरिया स्थित पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। उमरिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीआई संतोष कुमार उद्दे को श्रद्धांजलि दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक का हाल ही में उमरिया से अनूपपुर और अनूपपुर से सिवनी तबादला हुआ था। एक दिन पहले ही उनका ट्रांसफर उमरिया किया गया था। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस तरह लगातार हो रहे ट्रांसफरों से भी वो बीते कई दिनों से चिंतित थे। हालांकि, शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से पुलिस को हत्या की भी आशंका है। बहरहाल, पुलिस दोनों बिंदुओं के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।