डिंडोरी

लेखापाल ने इस काम के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी से मांगे से थे पैसे, लोकायुक्त ने दबोचा

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने लेखापाल के शासकीय आवास में की कार्रवाईडिंडौरी. विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेहंदवानी में पदस्थ लेखापाल को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। लेखापाल ने पेंशन प्रकरण में ग्रेच्युटी व सेवा पुस्तिका की जांच कार्रवाई के प्रकरण के एवज में पेंशनर से रिश्वत […]

डिंडोरीAug 07, 2024 / 12:05 pm

Prateek Kohre

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने लेखापाल के शासकीय आवास में की कार्रवाई
डिंडौरी. विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेहंदवानी में पदस्थ लेखापाल को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। लेखापाल ने पेंशन प्रकरण में ग्रेच्युटी व सेवा पुस्तिका की जांच कार्रवाई के प्रकरण के एवज में पेंशनर से रिश्वत की मांग की थी। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को राजेंद्र कुमार मार्को 47 वर्ष लेखापाल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेंहदवानी व सहआरोपी राजेश कुमार उइके 38 वर्ष निवासी सरदार पटेल वार्ड न्यू ईडन गार्डन कॉलोनी लालीपुर मंडला को ट्रैप किया है। जानकारी के अनुसार आवेदक दीपक नामदेव्र 28 वर्ष ग्राम मेहंदवानी तहसील शहपुरा के पिता मदन नामदेव बीईओ कार्यालय मेंहदवानी से लेखापाल के पद से 30 मई 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी पेंशन, ग्रेच्युटी के संबंध में सेवा पुस्तिका जांच प्रकरण बढ़ाने के एवज में लेखापाल राजेंद्र मार्को ने 40 हजार की मांग की थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई। शिकायत सत्यापन के बाद मंगलवार को शासकीय आवास ब्लॉक कॉलोनी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय के सामने मेंहदवानी में दोनो आरोपियों को 40 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा गया। कार्रवाई में लोकायुक्त जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके सहित 5 अन्य सदस्य शामिल रहे।

Hindi News / Dindori / लेखापाल ने इस काम के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी से मांगे से थे पैसे, लोकायुक्त ने दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.