Resignation between couple, happily returned home
डिंडोरी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष भागवती चौधरी के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर एवं तहसील व्यवहार न्यायालय शहपुरा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मॉं सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भागवती चौधरी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बी एस दीक्षित, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश आर एस कनौजिया, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश प्रवीण पटेल, प्रियंका विश्वकर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट, देवकुमार पाठक, न्यायिक मजिस्टे्रट डिंडोरी, यू के पटेरिया अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ डिंडोरी, से नि प्राचार्य रामकृष्ण तिवारी, पी एन अवस्थी एवं अन्य अधिवक्ता व सामाजिक सदस्य साथ ही जिला न्यायालय / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडोरी के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय के राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों, प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय स्तर पर छ: एवं तहसील व्यवहार न्यायालय शहपुरा स्तर पर एक खण्डपीठ का गठन किया गया। नेशनल लोक अदालत में 2 हजार 870 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रखें गये जिसमें 95 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 3 लाख 43 हजार 713 रू का अवार्ड पारित करते हुए 97 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। वहीं न्यायालय के 457 लंबित प्रकरणों में 87 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 49 लाख 50 हजार रू का अवार्ड पारित करते हुए 205 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय से हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 9 के अंतर्गत प्र.क्र. 29ए/18 आवेदक कुलदीप सरिवान विरूद्व अनावेदिका प्रतिमा सरिवान के वाद में सफलता पूर्वक राजीनामा कराते हुए दोनों को खुशी-खुशी साथ में दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने हेतु घर भेजा गया। इसी तरह अन्य प्रकरणों का भी सफलता पूर्वक निराकरण कर लोक अदालत को सफल बनाया गया।