चालक को झपकी लगने से हुआ हादसा, एक बालिका घायलबजाग ञ्च पत्रिका. सोमवार सुबह करीबन साढ़े दस बजे शहडोल-पंडरिया मार्ग पर दो कार आपस में भिड़ गई। टक्कर के एक कार सडक़ पर ही पलट गई। वहीं दूसरी कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक बच्ची को मामूली चोट आई है तथा कार में […]
चालक को झपकी लगने से हुआ हादसा, एक बालिका घायल
बजाग ञ्च पत्रिका. सोमवार सुबह करीबन साढ़े दस बजे शहडोल-पंडरिया मार्ग पर दो कार आपस में भिड़ गई। टक्कर के एक कार सडक़ पर ही पलट गई। वहीं दूसरी कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक बच्ची को मामूली चोट आई है तथा कार में बैठे अन्य लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 04 पीए 1496 में सवार होकर एक ही परिवार के तीन लोग रायपुर से सतना की ओर जा रहे थे। दूसरी कार दिल्ली से रायपुर की तरफ जा रही तभी कार क्रमांक यूपी 16 बीवी 7714 के चालक ने झपकी आ जाने पर सामने से आ रही कार को चांडा ग्राम के नजदीक अंधामोड पर जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दूसरी कार अनियंत्रित होकर सडक़ पर ही पलट गई। हालांकि दोनों ही कार में सवार लोग सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी लगते ही बजाग पुलिस के प्रवीण साहू, विनोद बनवासी, कुलदीप नागेश मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल से दोनों वाहनों को लाकर बजाग थाने में खड़ा कर जांच की जा रही है।