डिंडोरी

नवविवाहिता फांसी पर झूली

मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी

डिंडोरीMay 23, 2018 / 04:46 pm

shivmangal singh

Newlyweds hanging on the gallows

डिंडोरी। कोतवाली थाना अंतर्गत कारोपानी में एक नवविवाहिता अपने कमरे में चुनरी का फंदा बना फांसी में झूल गई। मंगलवार सुबह परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुये शव का पीएम करा परिजनों को सौंपते हुये जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतिका छाया दुबे 22 वर्ष निवासी विक्रमपुर एक वर्ष पूर्व कारोपानी निवासी आशीष परस्ते से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से ही वह अपने पति और सास-ससुर के साथ कारोपानी में रह रही थी। पति आशीष 12 मई को अपनी बहन प्रियंका को एएनएम की परीक्षा दिलाने भोपाल गया था और 26 मई को पीपीटी की परीक्षा आशीष को भी भोपाल में ही देना था। इस वजह से वह गांव वापिस नहीं आया और घर पर सास रमा और ससुर झाम सिंह के साथ मृतिका रह रही थी। सोमवार शाम भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई थी। मंगलवार सुबह लगभग 6:30 बजे बिजली बंद करने के लिये ससुर ने दरवाजे के पास से आवाज लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद परिवार के अन्य लोगों ने भी दरवाजा खुलवाने के लिये जोर जोर से आवाज लगाये, लेकिन किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं हुई। जिसके बाद दरवाजा उखाड़कर अंदर देखे तो छाया चुनरी के फंदे में लटकी हुई थी और उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी एस एल मरकाम अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और शव को नीचे उतार पंचनामा की कार्रवाई के बाद पीएम के लिये रवाना किया।
मवेशी को टक्कर मार फरार वाहन चालक पर मामला दर्ज
डिंडोरी. शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में रविवार की रात लगभग नौ बजे मुख्य मार्ग में मवेशी को टक्कर मारकर पिकअप वाहन सहित चालक फरार हो गया था। मवेशी मालिक की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ थाना शहपुरा में धारा 279, 337 के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मार्ग के किनारे मवेशियां खड़ी थी। इसी दौरान तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पिकअप वाहन के चालक ने रामकुमार पिता प्रेमलाल झारिया के बैल को टक्कर मार दी। जिससे बैल की मौके पर ही मौत हो गई। रामकुमार ने इसकी शिकायत थाना शहपुरा में दर्ज कराई है।

Hindi News / Dindori / नवविवाहिता फांसी पर झूली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.