डिंडोरी

एमपी के इस जिले में बाघिन और हाथियों ने मचाया उत्पात, स्कूल बंद के निर्देश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में इन दिनों बाघिन और हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। जिसकी वजह से सात स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

डिंडोरीNov 26, 2024 / 04:10 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बाघिन और हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है। जिस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जंगली जानवरों के आतंक से सात स्कूलों को बंद कर दिया है। वहीं, किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने बर्बाद हुई फसलों को समेटना शुरु किया तो फिर से हाथियों के झुंड लौट आया और फसलों को खाना शुरू कर दिया है। जिस वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए और वहां से भाग निकले। ग्रामीण हाथियों से परेशान ही थे कि एक बाघिन भी घूमती हुई पहुंच गई। जिस वजह से गांव वालों में दोगुनी दहशत फैल गई। वन विभाग ने जब कैमरों से मामले की जांच-पड़ताल की तो देखा बाघिन ने एक बछड़े को अपना शिकार बनाया है।

गांव में अलर्ट जारी, स्कूल बंद


जंगली जानवरों को लेकर गांव में अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीण शाम होते ही घरों के अंदर कैद हो जाते हैं। बाघिन लगातार गांव में घूम रही है। जिस वजह से वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि कोई भी जंगल की ओर न जाए। इधर, छत्तीसगढ़ की सीमा में रहने वाले बच्चों को स्कूल आने के लिए जंगल से होकर आना पड़ता है। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों ने बीईओ से रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद पंडरीपानी, खामहर खुद्रा, चकमी, खरीडीह, चौरदादर और चडा ब्लॉक के 7 स्कूलों को बंद के निर्देश दिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dindori / एमपी के इस जिले में बाघिन और हाथियों ने मचाया उत्पात, स्कूल बंद के निर्देश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.