डिंडोरी

मासूम बच्ची लगा रही न्याय के लिए गुहार, बोली- हत्यारों को फांसी दो, जानें पूरा मामला

MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं तीन लोग फरार हैं।

डिंडोरीNov 03, 2024 / 06:31 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में दिवाली की शाम जमीनी विवाद में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी भी तीन लोग फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
दरअसल, दिवाली की शाम एक मासूम बच्ची ने अपने पिता को खो दिया है। इस जमीनी विवाद के चलते 20 ज्यादा हत्यारों के खेत में घेरकर बच्ची के दादा, पिता और 2 छोटे चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें दादा धर्मराज, पिता शिवराज और चाचा रघुराज की मौत हो गई और छोटे चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है।
इधर, मासूम कुसुमलता सरकार से मांग कर रही है कि उसके पिता की हत्या करने वाले सभी हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। अगर ऐसा नहीं होता हमें फांसी दे दें। हमारी पढ़ाई का खर्च कौन उठाएगा। कोर्ट से हमने खेत का फैसला जीत लिया था। आगे कुसुमलता ने बताया कि वह दो बहन और एक छोटा भाई है।

क्या था पूरा मामला


बताया जा रहा है कि 70 एकड़ खेत का बंटवारा तीन भाइयों में हुआ था। जिसमें 20 एकड़ जमीन धर्मरज को मिली थी, लेकिन 20 एकड़ जमीन पर भी परिवार के लोगों की नजर थी। जिसके लिए 20 साल से कोर्ट में केस चल रहा था। केस जीतने के बाद खेत में परिवार के लोग बीच डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें मासूम के दादा, पिता और चाचा की मौत हो गई। हमले से पहले 100 डायल को भी सूचना दी गई थी, लेकिन वह समय से नहीं पहुंची।
हालांकि, परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Hindi News / Dindori / मासूम बच्ची लगा रही न्याय के लिए गुहार, बोली- हत्यारों को फांसी दो, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.