दरअसल, शहर की सड़कों पर चस्पा ये पंपलेट जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव के हैं। इन पंपलेट्स पर लिखा है कि, मंत्रीजी गुमशुदा हैं। इतना ही नहीं, मंत्री जी को खोजकर लाने वाले को 101 रुपए इनाम देने की भी घोषणा पोस्टर में की गई है। आपको ये भी बता दें कि, शहर की दीवारों पर चस्पा ये पोस्टर जिला कांग्रेस की ओर से लगवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- 14 साल की बच्ची ने गुल्लक फोड़कर TB रोगियों के इलाज के लिए दान किए 4200 रुपए, अब बनी ब्रांड एंबेसडर
पंपलेट पर लिखी है ये बात
जिला कांग्रेस कमेटी ने डिंडोरी नगर में जगह – जगह दीवारों पर प्रभारी मंत्री के लापता होने के पंपलेट लगाए हैं। इस पंपलेट में लिखा- कहा सरकार, जिले में मचा है भ्रष्टाचार, जनता कर रही हाहाकार। प्रभारी मंत्री मोहन यादव लापता है, ढूंढने वालों के 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा। पोस्टर जारी किए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें- जमीन पर तो स्कूल है पर सरकारी रिकॉर्ड से गायब, नतीजा- मध्याह्न भोजन से वंचित हुए स्कूली बच्चे
प्रभारी मंत्री की सक्रीयता पर उठ रहे सवाल
जिले के पालक मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के लापता होने की पोस्टर जारी कर जिला कांग्रेस ने ढूढ कर लाने वाले को 101 रु ईनाम देने की घोषणा की हैं। जिला कांग्रेस के द्वारा पोस्टर जारी किए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। यूँ तो सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, हर महीने में प्रभारी मंत्री को जिले का दौरा करके आमजनों से मुलाकात करने का प्रावधान है। ऐसे में चुनावी साल के बीच इस तरह के पंपलेट्स ने प्रभारी मंत्री की जिले में सक्रीयता पर सवाल खड़े किये हैं।