डिंडोरी

कीड़े लगे चावल हितग्राहियों को किया जा रहा था वितरण, सेंपल लेकर की जाएगी कार्रवाई

बटौंधा राशन दुकान में हितग्राहियों को वितरित किया जा रहा था घटिया चावलडिंडौरी. बटौंधा स्थित राशन दुकान से हितग्राहियों को घटिया स्तर का चावल वितरण करने के मामले में प्रशासन ने नागरिक आपूर्ति निगम और वेयर हाउस के जिम्मेदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शासन की मंशा है कि गरीबों को गुणवत्तापूर्ण राशन वितरण […]

डिंडोरीDec 21, 2024 / 02:19 pm

Prateek Kohre

बटौंधा राशन दुकान में हितग्राहियों को वितरित किया जा रहा था घटिया चावल
डिंडौरी. बटौंधा स्थित राशन दुकान से हितग्राहियों को घटिया स्तर का चावल वितरण करने के मामले में प्रशासन ने नागरिक आपूर्ति निगम और वेयर हाउस के जिम्मेदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शासन की मंशा है कि गरीबों को गुणवत्तापूर्ण राशन वितरण किया जाए, लेकिन जिम्मेदार राशन दुकान तक गुणवत्ताहीन चावल पहुंचा रहे हैं। राशन दुकान बटौंधा में घटिया चावल वितरण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और चावल की सेम्पलिंग के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है। बटौंधा राशन दुकान में वितरित किया गया चावल में जाला के साथ कीड़े लगे हुए हैं। विक्रेता ने घटिया चावल होने के बाद भी हितग्राहियों को वितरित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बटौंधा राशन दुकान अंतर्गत बटौंधा, बंजारी और लोंदाझिर के 734 कार्डधारियों जिसमें 88 अन्त्योदय और बीपीएल के 646 हितग्राहियों के लिए लगभग 85 क्विंटल चावल आवंटित किया जाता है। बताया जा रहा है कि इसके पूर्व भी हितग्राहियों को इसी प्रकार का चावल वितरण किया गया है। जानकारी के अनुसार 8 नवंबर और 29 नवंबर को निगवानी परिसर के गोदाम नं. 6, 14, 16, एवं 17 से बटौंधा राशन दुकान के लिए राशन का उठाव किया गया है। इसमें चावल के साथ गेंहू भी शामिल है, लेकिन उठाव के पूर्व जिम्मेदारों द्वारा अनाज की गुणवत्ता को नहीं परखा गया। प्रशासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि राशन दुकान को सप्लाई किया जाने वाला राशन गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। यह पहला मामला नहीं है कि निगवानी वेेयर हाऊस से घटिया किस्म का राशन दुकानों में वितरण के लिए भेजा गया हो। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की बात कही है। राशन दुकान के विक्रेता ने अधिकारियों के निर्देश के बाद पंचनामा की कार्रवाई करते हुए चावल वितरण बंद कर दिया है।

Hindi News / Dindori / कीड़े लगे चावल हितग्राहियों को किया जा रहा था वितरण, सेंपल लेकर की जाएगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.