26 फरवरी से 5 मार्च के बीच 15 देशों की इस चैंपियनशिप में भारत ने ईरान को 41 – 33 से हराकर खिताब अपने नाम करते हुए विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है। भारतीय टीम में मध्य प्रदेश के एक मात्र खिलाड़ी रहे सचिन कुशराम, जो कि राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित हुए थे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में योगदान देकर अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित की है।
यह भी पढ़ें- प्लेटफार्म के किनारे बैठ हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक, ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, वीडियो वायरल
बचपन में ही दिख गई थी सचिन की विलक्षण क्षमता
राइट कवर पोजीशन पर खेलने वाले सचिन कुसराम बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं। उनकी इसी विलक्षण क्षमता को देखते हुए उनके परिवार और विशेषकर पिताजी ने लगातार सचिन का हौसला बढ़ाया। सचिन को प्रोत्साहित किया, जिसके चलते आज उन्होंने कबड्डी के विश्व स्तरीय चैंपियन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
डिंडौरी कलेक्टर ने दी बधाई
वहीं, डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने भारत के विश्व विजेता बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने भारत की टीम के सदस्य सचिन कुशराम की खूब प्रशंसा की और सचिन कुशराम समेत समस्त जिलेवासियों को बधाई दी। साथ ही सचिन को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।