डिंडोरी

डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा, 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, इलाज जारी

Road Accident : मध्यप्रदेश के डिंडोरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है।

डिंडोरीJan 11, 2025 / 06:22 pm

Avantika Pandey

Road Accident

Road Accident : मध्यप्रदेश के डिंडोरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढें – शर्मनाक, बर्थडे पार्टी में जा रही 12 साल की मासूम के साथ गैंग रेप, परिचित है आरोपी

टायर फटने से हुआ हादसा

बता दें कि ये पूरा मामला(Road Accident) डिंडोरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महावीर टोला का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को डिंडोरी की ओर आ रही बस(एमपी P 3368) का टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और महावीर टोला में एक पेड़ से टक्करा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में मौजूद दर्जनों यात्रियों को चोट आई है। गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।
ये भी पढें -बेरहम टीचर: पीट-पीट कर स्टूडेंट का किया ऐसा हाल, जिसने भी देखा सन्न रह गया

जांच में जुटी पुलिस

वहीँ हादसे में घायल लगभग 24 यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से डिंडोरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

Hindi News / Dindori / डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा, 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, इलाज जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.