ये भी पढें – शर्मनाक, बर्थडे पार्टी में जा रही 12 साल की मासूम के साथ गैंग रेप, परिचित है आरोपी
टायर फटने से हुआ हादसा
बता दें कि ये पूरा मामला(Road Accident) डिंडोरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महावीर टोला का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को डिंडोरी की ओर आ रही बस(एमपी P 3368) का टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और महावीर टोला में एक पेड़ से टक्करा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में मौजूद दर्जनों यात्रियों को चोट आई है। गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। ये भी पढें -बेरहम टीचर: पीट-पीट कर स्टूडेंट का किया ऐसा हाल, जिसने भी देखा सन्न रह गया