डिंडोरी

ग्राम पंचायत ने जांच टीम को उपलब्ध नहीं कराए दस्तावेज, अधूरी रह गई जांच

ग्रेवल रोड में फर्जीवाड़े की जांच करने भानपुर पहुंचा तीन सदस्यीय दलबजाग. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर में ग्रेवल रोड के निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ी की जांच करने सोमवार को जिले से तीन सदस्यीय जांच दल ग्राम पंचायत पहुंचा। जांच दल ने ग्राम भानपुर में स्थल निरीक्षण किया। वहीं जिस स्थल में […]

डिंडोरीSep 03, 2024 / 03:16 pm

Prateek Kohre

ग्रेवल रोड में फर्जीवाड़े की जांच करने भानपुर पहुंचा तीन सदस्यीय दल
बजाग. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर में ग्रेवल रोड के निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ी की जांच करने सोमवार को जिले से तीन सदस्यीय जांच दल ग्राम पंचायत पहुंचा। जांच दल ने ग्राम भानपुर में स्थल निरीक्षण किया। वहीं जिस स्थल में सडक़ स्वीकृत की गई थी, वहां भी ग्राम घुटई में जांच दल ने जाकर स्थल निरीक्षण किया। जांच दल ग्राम पंचायत पहुंच ग्रेवल सडक़ से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन ग्राम पंचायत ने निर्माण कार्य से संबंधित कोई भी दस्तावेज जांच टीम को उपलब्ध नहीं कराया। जांच दल ने ग्राम पंचायत में तत्काल में उपलब्ध कुछ दस्तावेजों का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने की स्थिति में संबंधितों के बयान नहीं दर्ज हो सके। बताया जा रहा है कि सडक़ निर्माण के आरोपो को लेकर जिनके बयान होने थे उनमें से कोई भी जांच दल के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। जांच दल ने ग्रेवल रोड में मटेरियल सप्लाई करने वाले फर्म से निर्माण सामग्री आपूर्ति के संबंध में जानकारी हासिल की है। अधूरे दस्तावेजों के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। इस मामले में जांच दल ने जानकारी देते हुए बताया की जिस नाम से सडक़ निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है और जहां स्थान परवर्तित कर निर्माण किया गया है, उन दोनो स्थानों का परीक्षण किया गया। भानपुर गांव में ग्रेवल सडक़ का कार्य होना पाया गया है। वहीं घुटई गांव में दस्तावेज नहीं होने के कारण जांच अधूरी रह गई हैं। जांच दल ने जांच पूरी होने पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने के बाद ही शेष जानकारी साझा करने की बात कही है। जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत भानपुर में बिना सडक़ निर्माण कराए ही भूतपूर्व सरपंच और सचिव ने जनपद के तकनीकी अमले की मदद से वर्तमान सरपंच के फर्जी सील और हस्ताक्षर कर ग्रेवल रोड के नाम से लाखो की राशि का आहरण कर लिया था। इस पूरे मामले में सरपंच सचिव सहित जनपद के तत्कालीन सहायक यंत्री, सीईओ, उपयंत्री, एपीओ की भूमिका संदिग्ध रही। इसकी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच ने जनपद पंचायत सहित जिला प्रशासन को भी कई बार की। इसके लिए कई बार जांच टीम भी गठित की जाती रही हैं। इस मामले की शिकायत सचिन मानिकपुरी और सरपंच पति बोध सिंह ने 1 मार्च 2024 को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर शाखा को की गई थी। इसे लेकर ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन कलेक्टर को 16 अप्रैल 2024 को मामले की जांच के लिए पत्राचार किया था एवं जांच कर रिपोर्ट सौंपने कहा था, जिस पर सोमवार को जांच दल मौके पर पहुंचा जरूर परंतु दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण जांच अधूरी रह गई। जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत भानपुर में बिना सडक़ निर्माण कराए ही भूतपूर्व सरपंच और सचिव ने जनपद के तकनीकी अमले की मदद से वर्तमान सरपंच के फर्जी सील और हस्ताक्षर कर ग्रेवल रोड के नाम से लाखो रुपए की राशि आहरण के आरोप लगे थे। इसकी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जनपद पंचायत सहित जिला प्रशासन को भी कई बार की गई। इसके लिए अनेक बार जांच टीम भी गठित की जाती रही हैं।

Hindi News / Dindori / ग्राम पंचायत ने जांच टीम को उपलब्ध नहीं कराए दस्तावेज, अधूरी रह गई जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.