जनपद पंचायत बजाग के जल्दा बौना की महिलाओं ने की शिकायत
डिंडौरी. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम जल्दा बौना की बैगा महिलाओं को शासन द्वारा दी जा रही पोषण आहार की राशि नहीं मिल पा रही है। परेशान महिलाओं ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन देते हुए जल्द से जल्द राशि दिलाए जाने की गुहार लगाई गई है। कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि उन्हें पोषण आहार के तहत 1500 रुपए की राशि मिल रही थी, लेकिन पिछले दो वर्ष से राशि नहीं मिल पा रही है। राशि बंद होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मोतिन, गलियारों, रामवती, रमोती बाई, फूला बाई सहित अन्य महिलाओं ने कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द योजना के तहत राशि दिलाई जाए।
ग्रामीणों को एक ही शिकायत लेकर बार-बार न आना पड़े
कलेक्टर हर्ष सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। जनसुनवाई में 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर त्वरित कार्रवाई की गई है। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। रेशमा पनरिया ने बताया कि उसकी मां की 10 अगस्त 2021 को मृत्यु हो गई थी। जिसके लिए उन्होंने अनुग्रह सहायता राशि के लिए आवेदन किया था। जो आज तक प्राप्त नहीं हुआ। इसी प्रकार से ग्राम छपरा देवरी माल के ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए पंचायत सरपंच, सचिव पर शासकी राशि को खुर्दबुर्द करने की शिकायत की। ग्रामीणों नेमामले की जांच कर सरपंच व सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। हर्राटोला में पचांयत प्रतिनिधियों के ने शा. हाई स्कूल हर्राटोला में बालिकाओं के लिए शौचालय न होने से परेशानी होने पर स्कूल में शौचालय बनाए जाने की मांग की। कलेक्टर हर्ष सिंह नेआवेदनों पर जल्द कार्रवाई करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा जनसुनवाई में राशन वितरण, वृद्धा पेंशन, मजदूरी भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, संबल योजना की राशि, पेयजल एवं विद्यतु सहित अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने पिछले सप्ताह की जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के आवेदनों का प्राथमिकता के साथ जल्द निराकरण करें। जिससे आवेदक को एक ही समस्या को लेकर बार-बार न आना पड़े।
ट्रस्ट की जमीन में बलपूर्वक क्रशर संचालन के आरोप
जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम सिमरिया में मंदिर के स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर क्रशर संचालित किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम सिमारिया में प्राचीन मंदिर स्थापित है। मंदिर की देखरेख एवं सेवा के लिए दानदाताओं के द्वारा मंदिर को भूमि दान की गई है। मंदिर की भूमि राजस्व अभिलेखो में दर्ज है। पूर्व में मंदिर के जीर्णोद्धार एवं देखरेख के लिए ग्राम में मंदिर ट्रस्ट समिति का गठन किया गया है। मंदिर को प्राप्त भूमि को सुरक्षित रखे जाने का प्रयास किया जाता है, परन्तु वर्तमान समय में मंदिर के भूमि खनं 210, 211, 212, 33 पर जबरन अतिक्रमण कर क्रशर लगा लिया गया है। क्रशर से मंदिर की जमीन को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इसके पास स्कूल और आवासीय बस्ती भी है। क्रशर से उडऩे वाले डस्ट के कारण बच्चो की पढाई एवं लोगो का जीवन प्रभावित हो रहा है। इससे मंदिर की अन्य भूमि भी प्रभावित हो रही है और जमीन बंजर हो रही है। यहां गिट्टी का ढ़ेर लगा दिया गया है। बिना अनुमति के पत्थर खुदाई कर गिट्टी बनाई जा रही है। बिना अनुमति के बोरिंग भी कराई गई है और क्रशर लगाने की अनुमति नहीं ली है। शिकायत की जांच कर क्रशर को प्रतिबंधित करने, अतिक्रमित भूमि को रिक्त कराने और प्रदूषण मुक्त कराने की मांग की गई है।
Hindi News / Dindori / दो वर्ष से बैगा महिला मुखिया को नहीं मिल रही पोषण आहार की राशि