डिंडोरी

बच्चों को अकेले बाहर न निकलने देने की दी सलाह, घर के दरवाजों को भी रखें बंद

जंगली हाथियों के मूवमेंट से ग्रामीणों में बनी हुई दहशतडिंडौरी. छत्तीसगढ़ सीमा से लगे सीमावर्ती ग्रामों में पिछले कुछ दिनों से बाघ और हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। हाथियों के मूवमेंट से क्षेत्र में ग्रामीणों की धान की फसल और आवासों को क्षति हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह बुधवार […]

डिंडोरीNov 28, 2024 / 04:02 pm

Prateek Kohre

जंगली हाथियों के मूवमेंट से ग्रामीणों में बनी हुई दहशत
डिंडौरी. छत्तीसगढ़ सीमा से लगे सीमावर्ती ग्रामों में पिछले कुछ दिनों से बाघ और हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। हाथियों के मूवमेंट से क्षेत्र में ग्रामीणों की धान की फसल और आवासों को क्षति हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह बुधवार को हाथियों से प्रभावित क्षेत्र ठाडपथरा और बोयरहा पहुुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि धान की कटी फसल और खेतों में खडी फसल को हाथियों ने प्रभावित किया है। ग्रामीणों ने अपने क्षतिग्रस्त आवासों की भी जानकारी दी। कलेक्टर ने सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त आवासों से प्रभावित ग्रामीणों को शासकीय सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आदि भवनों में रूकवाने की व्यवस्था करें और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं। उन्होंने ग्रामीणों से जनमन आवास के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवास की प्रगति बढाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही ग्रामीणों को पक्के आवासों में रूकने की सलाह दी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से प्रभावित ग्रामीणों के लिए मुआवजे की जानकारी ली। बताया गया कि ग्रामीणों को मुआवजे की राशि स्वीकृत कर जारी करने का कार्य लगातार जारी है। कलेक्टर ने ठाडपथरा के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने के लिए सीईओ जनपद पंचायत करंजिया को निर्देशित किया। ग्राम बोयरहा में हाथियों और बाघ से प्रभावित हुए क्षतिग्रस्त आवास की स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए हाथी और बाघ के मूवमेंट के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि पिछले दिन बाघ के हमले से कुंवर सिंह के मवेशी की मृत्यु हो गई है। कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर रहें, बच्चों को घर से अकेले बाहर न निकलने दें एवं रात के समय घर के दरवाजों को बंद रखें। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग और राजस्व विभाग के सहयोग से ग्रामीण सामुदायिक भवन में रूकते हैं। कलेक्टर हर्ष सिंह ने वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम को सतत रूप से सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है, क्षतिग्रस्त आवासों और फसल हानि की समीक्षा कर मुआवजा दिया जा रहा है। साथ ही ग्राम में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों के सुझाव के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर ने कहा कि वन विभाग की टीम बाघ के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों को लगातार सतर्क किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, आईएफएस प्रशिक्षु बालासुब्रमण्यम, एसडीएम बजाग भारती मेरावी सहित वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है कि हाथियो का दल करंजिया जनपद के कपोटी ग्राम में हैं। हाथियों के झुंड ने यहां कुछ किसानों के फसलो को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की टीम हाथियों पर लगातार निगरानी कर रही है।

Hindi News / Dindori / बच्चों को अकेले बाहर न निकलने देने की दी सलाह, घर के दरवाजों को भी रखें बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.