ओवर टेक कर सामने से आ रही बाइक को मारी ठोकर, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ाबजाग. मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूर शहडोल पंडरिया मार्ग स्थित पॉवर स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह सडक़ हादसे में एक माह की दुधमुंही बच्ची की जान चली गई। रायपुर की ओर से आ रहे एक बेलगाम भारी […]
ओवर टेक कर सामने से आ रही बाइक को मारी ठोकर, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ा
बजाग. मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूर शहडोल पंडरिया मार्ग स्थित पॉवर स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह सडक़ हादसे में एक माह की दुधमुंही बच्ची की जान चली गई। रायपुर की ओर से आ रहे एक बेलगाम भारी ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवर टेक करते समय सामने की ओर से आ रही बाइक सवार को ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला के हाथ से बच्ची छूटकर सडक़ पर गिर गई और बेलगाम ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को रोककर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ा कर लिया है। जानकारी के अनुसार करंजिया थाना के ग्राम बरेंडा निवासी रानी परस्ते पति सुनील परस्ते के साथ अपने मायके केरीटोला आई थी। बच्ची के बीमार होने की वजह से दोनों पति पत्नी बच्ची को लेकर बाइक क्रमांक एमपी 52 जेडए 3460 से बच्ची का इलाज कराने बजाग अस्पताल की ओर जा रहें थे। इसी दौरान परडिया डोंगरी ट्रांसफार्मर के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 70 एम टी 0505 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति पत्नी सडक़ के एक ओर गिर गए वहीं महिला की गोद में बैठी एक माह की बच्ची मां के हाथों से छूट कर सडक़ पर आ गिरी और बेलगाम ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक आगे जा रहे दूसरे ट्रक को ओवर टेक करने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को उसने टक्टर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला को भी चोंटे आई है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर चालक को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में कई बार पुलिस से घटना वाले स्थान पर बेरिकेट्स लगाने की मांग की गई। इसके बाद भी पुलिस ने कोई समुचित व्यवस्था नहीं बनाई। लोगो ने बताया कि घटना स्थल पर पूर्व में भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस सबक नहीं ले रही है। ग्राम के सरपंच कैलाश मरावी सहित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से घटना स्थल पर बेरीकेट्स लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि मोके में अब तक दर्जनो घटनाएं घट चुकी हैं।
Hindi News / Dindori / मां के हाथों से छूटकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई एक माह की दुधमुंही बच्ची, मौत