script15 साल में दे चुका 50 आवेदन पर आज तक नहीं हुआ समस्या का समाधान | Patrika News
डिंडोरी

15 साल में दे चुका 50 आवेदन पर आज तक नहीं हुआ समस्या का समाधान

जमीन संबंधी मामले को लेकर भटक रहा किसानडिंडौरी. जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम भाजी टोला निवासी किसान पिछले 15 वर्ष से जमीन संबंधी समस्या के समाधान के लिए भटक रहा है। इस बीच वह कई बार जनसनुवाई में आवेदन दे चुका है, लेकिन उसकी समस्या जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को एक बार […]

डिंडोरीMar 19, 2025 / 05:08 pm

Prateek Kohre

जमीन संबंधी मामले को लेकर भटक रहा किसान
डिंडौरी. जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम भाजी टोला निवासी किसान पिछले 15 वर्ष से जमीन संबंधी समस्या के समाधान के लिए भटक रहा है। इस बीच वह कई बार जनसनुवाई में आवेदन दे चुका है, लेकिन उसकी समस्या जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचे धनसिंह पिता चंद्रभान राठौर ने बताया कि वह पहली बार 18 मई 2010 को जनसुनवाई में आवेदन देते हुए अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद से लेकर अब तक 50 से अधिक आवेदन दे चुका है। इसके बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। पीडि़त किसान ने बताया कि शासकीय घास जमीन खसरा नंबर 250 से लगी हुई उसके खाते की भूमि खसरा नंबर 248 एवं 249 है। इसे सरकारी जमींन बताते हुए ग्राम चांदरानी के समाज के लोग परेशान करते रहते हैं। किसान ने गुहार लगाई है कि हल्का पटवारी से जमीन का अलग-अलग सीमांकन कराया जाए, जिससे शासकीय भूमि व उसके खाते की भूमि की सीमा निर्धारण हो सके।

Hindi News / Dindori / 15 साल में दे चुका 50 आवेदन पर आज तक नहीं हुआ समस्या का समाधान

ट्रेंडिंग वीडियो