डाइट फिटनेस

इन लक्षणों से समझें कि खाने के बाद क्यों हो रही अपच?

खाने के बाद पेट में गैस और अपच होना आजकल आम बात है। इसकी बड़ी वजह है बिगड़ा हुआ खान-पान और बदलती हुई लाइफस्टाइल। लोगों को ज्यादातर चटपटा व मसालेदार खाना पसंद है, वे मजे से इन चीजों को खा तो लेते हैं, लेकिन जब इन्हें पचाने की बात आती है तो पाचन तंत्र ऐसा कर पाने में नाकाम रहता है और उन्हें गैस, अपच व कब्ज की शिकायत हो जाती है।

Aug 26, 2023 / 07:19 pm

Jyoti Kumar

खाने के बाद पेट में गैस और अपच होना आजकल आम बात है। इसकी बड़ी वजह है बिगड़ा हुआ खान-पान और बदलती हुई लाइफस्टाइल। लोगों को ज्यादातर चटपटा व मसालेदार खाना पसंद है, वे मजे से इन चीजों को खा तो लेते हैं, लेकिन जब इन्हें पचाने की बात आती है तो पाचन तंत्र ऐसा कर पाने में नाकाम रहता है और उन्हें गैस, अपच व कब्ज की शिकायत हो जाती है।
कुछ वक्त पहले तक पेट में गैस की समस्या सिर्फ उम्रदराज लोगों में ही देखने को मिलती थी, लेकिन मौजूदा वक्त में बड़े से लेकर बच्चे तक इस समस्या से परेशान रहते हैं। यहां हम खाना खाने के तुरंत बाद पेट में गैस बनने के लक्षण, कारण और उपायों के बारे में बता रहे हैं।

संभावित लक्षण
पेट भरा-भरा सा रहना, भूख न लगना, खट्टी डकारें आना, सिरदर्द होना, सांसों से बदबू आना, पेट में सूजन जैसा लगना, सुस्ती महसूस होना, पेट में गैस बनने लगना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। साथ ही यह समस्या खाना ज्यादा खा लेने से, लंबे समय तक भूखे रहने से, तीखा व मसालेदार एवं ज्यादा तली हुई चीजें खाने से, धूम्रपान करने से, ज्यादा चिंता करने से, जल्दी-जल्दी खाने से, ऐसा खाना, जिसे आपका पेट जल्दी से नहीं पचा पाता हो, आदि के कारण होने लगती है।
जहां तक संभव हो बाहर के खाने से बचें। खाने को धीर-धीरे खाएं। जितनी भूख हो, उससे एक रोटी कम ही खाएं।
तली हुई, तीखी व मसालेदार चीजों से परहेज करें। ज्यादा देर तक भूखे न रहें।
धूम्रपान बिल्कुल ही न करें।
नियमित रूप से योग और प्राणायाम या व्यायाम करें।
गैस न बने, भूना सौंफ भी मुंह में दबाएं रखें
सुबह खाने से 3 घंटे पहले या फिर डिनर के 3 घंटे बाद एक चम्मच मेथी दाने को एक गिलास गर्म पानी में उबालकर पीएं।
अजवाइन व सेंधा नमक एकसाथ पीसकर लें। खाली पेट ले सकते हैं।
गैस बनें तो भूना सौंफ चूसते रहें।
नारियल पानी भी इस समस्या को आसानी से दूर की जा सकती है।
नींबू पानी भी राहत प्रदान कर सकता है। इसके लिए एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ कर पीएं।
घी और गोंद के काढ़े में थोड़ा-सा गुड़ मिलकर सेवन करने से पेट संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।

Hindi News / Health / Diet Fitness / इन लक्षणों से समझें कि खाने के बाद क्यों हो रही अपच?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.