scriptआपको रीचार्ज कर देगा गन्ने का रस | Patrika News
डाइट फिटनेस

आपको रीचार्ज कर देगा गन्ने का रस

गर्मी के मौसम में जब तेज धूप, गर्म हवाएं और शरीर से बहता पसीना आपकी ऊर्जा को पूरी तरह चूस लेते हैं, तो ऐसे में एक गिलास गन्ने का रस पीएं।

Jul 03, 2018 / 04:37 am

शंकर शर्मा

गन्ने का रस
1/4

गर्मी के मौसम में जब तेज धूप, गर्म हवाएं और शरीर से बहता पसीना आपकी ऊर्जा को पूरी तरह चूस लेते हैं, तो ऐसे में एक गिलास गन्ने का रस पीएं।

गन्ने का रस
2/4

यह आपको रीचार्ज कर देगा। गन्ने का रस ग्लूकोज का नैचुरल और इंस्टेंट स्रोत है।

गन्ने का रस
3/4

इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह लिवर को भी स्ट्रॉन्ग करता है।

गन्ने का रस
4/4

गन्ने के रस से कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और मिनरल भी खूब मिलते हैं। हैल्थ एक्सपट्र्स की राय में यह एक अच्छा इम्यूनिटी बूस्टर भी है।

Hindi News / Photo Gallery / Health / Diet Fitness / आपको रीचार्ज कर देगा गन्ने का रस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.