scriptरिपोर्ट : फिट रहने का सीक्रेट, हफ्ते में कम से कम इतने दिन एक्सरसाइज जरूरी | Exercise at least three days a week is necessary for a healthy life | Patrika News
डाइट फिटनेस

रिपोर्ट : फिट रहने का सीक्रेट, हफ्ते में कम से कम इतने दिन एक्सरसाइज जरूरी

Exercise at least three days a week is necessary for a healthy life : एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि फिट रहने के लिए सप्ताह में कम से कम तीन दिन एक्सरसाइज करना जरूरी है। अगर इसे सप्ताह में पांच दिन कर दिया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Sep 05, 2023 / 01:16 pm

Manoj Kumar

Exercise at least three days a week is necessary for a healthy life

Exercise at least three days a week is necessary for a healthy life

Exercise at least three days a week is necessary for a healthy life : एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि फिट रहने के लिए सप्ताह में कम से कम तीन दिन एक्सरसाइज करना जरूरी है। अगर इसे सप्ताह में पांच दिन कर दिया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
निष्कर्षों से पता चला कि सप्ताह में ज्‍यादा दिन एक्सरसाइज करने की इच्छाशक्ति रखने से बेहतर परिणाम मिलेंगे।

यह अध्ययन इस समझ को और बेहतर बनाने में मदद कर सकता है कि मानव शरीर एक्सरसाइज के प्रति किस प्रकार प्रतिक्रिया करता है।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एडिथ कोवान यूनिवर्सिटी (ईसीयू) के अध्ययन प्रमुख प्रोफेसर केन नोसाका ने कहा, “हमारे पिछले काम से पता चला है कि नियमित रूप से की गई कम अवधि की एक्सरसाइज एक या दो बड़े प्रशिक्षण सत्रों की तुलना में अधिक फायदेमंद है।”

यह भी पढ़ें

नीम पत्तियों में हैं चमत्कारिक ताकत: दिन में सिर्फ इतनी पत्तियां की खाएं



नोसाका ने कहा, “अब हमें इस बात का स्पष्ट अंदाजा हो गया है कि वह निर्णायक बिंदु कहां है, जहां आप इस तरह की न्यूनतम एक्सरसाइज से सार्थक लाभ देखना शुरू करते हैं।”

यूरोपियन जर्नल ऑफ एप्लाइड फिजियोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में प्रतिभागियों को एक भारी डम्बल से तीन सेकेंड प्रयास वाला बाइसेप करते देखा गया।
नए अध्ययन में प्रतिभागियों को दो समूहों में विभाजित किया गया था, पहला समूह प्रति सप्ताह में दो दिन, तीन सेकेंड की एक्सरसाइज करता था। वहीं दूसरा समूह सप्ताह में तीन दिन एक्सरसाइज करता था।
चार सप्ताह के बाद शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों की बाइसेप्स की तुलना की।

यह भी पढ़ें

सुबह की शुरुआत करें इन 4 मॉर्निंग ड्रिंक्स के साथ , तेजी से कम होगा वजन



जिन लोगों ने प्रति सप्ताह दो दिन एक्सरसाइज की, उनमें कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं देखा गया। हालांकि, तीन दिन एक्सरसाइज करने वाले समूहों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई।

हालांकि, सप्ताह में पांच दिन एक्सरसाइज करने वालों की मांसपेशियों में काफी वृद्धि देखने को मिली।
(आईएएनएस)

Hindi News/ Health / Diet Fitness / रिपोर्ट : फिट रहने का सीक्रेट, हफ्ते में कम से कम इतने दिन एक्सरसाइज जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो