डाइट फिटनेस

Jimikand Benefits: जिमीकंद खाएंगे तो नहीं होगी ये गंभीर बीमारियां, जानें इसके फायदे

Jimikand Benefits: फायबर-विटामिन-सी, बी6, बी1, फोलिक एसिड के अलावा पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फॉस्फोरस युक्त जिमीकंद कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद है। जानते हैं इसके फायदे-

Jul 12, 2019 / 01:59 pm

विकास गुप्ता

Jimikand Benefits: फायबर-विटामिन-सी, बी6, बी1, फोलिक एसिड के अलावा पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फॉस्फोरस युक्त जिमीकंद कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद है। जानते हैं इसके फायदे-

jimikand Benefits: जिमीकंद के कई फायदे हैं इसके फायदों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। यह एक सब्जी ही नहीं बल्कि एक जड़ी-बूटी भी है। इसे सूरन भी कहते हैं। फायबर-विटामिन-सी, बी6, बी1, फोलिक एसिड के अलावा पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फॉस्फोरस युक्त जिमीकंद कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद है। जानते हैं इसके फायदे-

गठिया में फायदेमंद –

जिमिकंद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी और बीटा-कैरोटिन कैंसर का कारण बनने वाले फ्री-रेडिकल्स से लड़ते हैं। साथ ही यह गठिया और फेफड़ों से जुड़े अस्थमा रोग में भी फायदेमंद है।

बढ़ती मेमोरी –
इसे नियमित खाने से कब्ज और कोलेस्ट्रॉल के कारण होने वाली दिक्कतों से राहत मिलती है। इसके अलावा यह याददाश्त बढ़ाता है और अल्जाइमर रोग (भूलने की समस्या) से बचाता है। ओमेगा-3 से भरपूर जिमीकंद रक्त संचार सुधारने के साथ धमनियों में ब्लॉकेज को दूर करता है।

ये ध्यान रखें –
आयुर्वेद के मुताबिक किसी भी प्रकार के चर्म या कुष्ठ रोगों में इससे परहेज करें।

Hindi News / Health / Diet Fitness / Jimikand Benefits: जिमीकंद खाएंगे तो नहीं होगी ये गंभीर बीमारियां, जानें इसके फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.