scriptभुने हुए चने खाए, स्टेमिना बढ़ाएं, बिना थके काम करते जाएं | Know about the benefits of eating roasted gram | Patrika News
डाइट फिटनेस

भुने हुए चने खाए, स्टेमिना बढ़ाएं, बिना थके काम करते जाएं

एक मुट्ठी भुना चना दो चपाती के बराबर पौष्टिक है। इसलिए शाम के समय बतौर स्नैक्स इसे खाना लाभदायक है।

Jun 11, 2019 / 05:43 pm

विकास गुप्ता

Gram flour

Gram flour

नेचुरल एनर्जी बूस्टर काला या भुना चना हर तरह से सेहतमंद है। यह भूख शांत करता है। माना जाता है कि एक मुट्ठी भुना चना दो चपाती के बराबर पौष्टिक है। इसलिए शाम के समय बतौर स्नैक्स इसे खाना लाभदायक है।

न्यूट्रीशन इंडेक्स : आयरन से भरपूर 100 ग्राम भुने चनों में 164 कैलोरी होती है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मिनरल, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्त्व भी होते हैं। यह पोटेशियम, फैटी एसिड्स और नेचुरल सोडियम का बेहतरीन स्त्रोत है।

वजन घटाता :
छिलके सहित भुने चने में जिंक, मैग्नीशियम, कॉपर जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो वजन कम करने के साथ एनीमिया की समस्या को दूर करता है।

पानी की पूर्ति :
फाइबर होने के कारण इसे खाने के बाद व्यक्ति को प्यास काफी लगती है। इस तरह ये खासतौर पर गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या को दूर करता है।

अलग-अलग तरीके से खाएं : भुना या काले चने को सब्जी, स्प्राउट्स (उबले चने के साथ टमाटर, नींबू का रस, प्याज, पत्तागोभी, हरा धनिया को बारीक काटकर मिला लें), चाट और भेल के रूप में भी खाया जा सकता है।

इनके लिए मनाही-
पचने में थोड़ा भारी होने के चलते जिन्हें पेट संबंधी परेशानियां हों, वे इसे कम मात्रा या खाने से पहले डाइटीशियन से सलाह लेकर खाएं।

Hindi News / Health / Diet Fitness / भुने हुए चने खाए, स्टेमिना बढ़ाएं, बिना थके काम करते जाएं

ट्रेंडिंग वीडियो