यह भी पढ़ें
Food Diet in Monsoon: मानसून के मौसम में आपको अस्पताल पहुंचा सकती हैं ये 4 चीजें, आज ही छोड़ दें खाना
सिर्फ बारिश के मौसम में आने वाला कंटोला काफी गुणकारी होता है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। कंटोला का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कम करने में भी हेल्द करता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस कंटोला सब्जी खाने से हमारी बॉडी को होने वाले फायदे। यह भी पढ़ें
डेंगू बुखार में कभी नहीं गिरेगी Blood Platelets, तुरंत पीएं इन 2 पौधों के पत्तों का रस
वजन घटाता है कंटोलाआपको बता दें कि कंटोला में प्रचुर मात्रा में phytonutrients होते हैं। यह कई बीमारियों से बचाव में मदद करता है। इस सब्जी में कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है। कंटोला में पानी भी काफी मात्रा में होता है, ऐसे में अगर आप वजन घटाने की कोशिश में है तो ये सब्जी फायदेमंद होती है।
यह भी पढ़ें
Mobile फोन में कार्टून देखने से खराब हो सकती हैं बच्चों की आंखें, ऐसे करें बचाव
मौसमी बीमारियों से बचाता हैबारिश के दिनों में आने वाली कंटोला की सब्जी खाने से मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, जुकाम और एलर्जी जैसी समस्याओं से बचाव करती है। कंटोला में इसमें एंटी-एलर्जिक और एनालजिस्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें
Karonda Benefits : हड्डियां लोहे जैसी मजबूत बना देती है लाल रंग के इस फल की चटनी, जानिए और भी फायदे
कम करता है ब्लड शुगरडायबिटीज की समस्या आजकल काफी कॉमन हो गई है। ऐसे में कंटोला का सेवन लाभकारी हो सकता है। इसमें मौजूद तत्व ब्लड शुगर लेवल घटाने में मददगार होते हैं। कोई भी चीज़ जिसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में हो और पानी भी काफी हो तो ये डायबिटीज डाइट के लिए एक बेहद बढ़िया च्वाइस होती है।
यह भी पढ़ें
Curry Leaves Benefits: मक्खन की तरह पिघल जाएगी बॉडी की चर्बी, एकबार जरूर पीएं इस पत्ते का जूस
हेल्दी स्किन रखती हैमानसून में कंटोला की सब्जी का रेगुलर सेवन स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बीटा कैरोटीन, ल्युटेन आदि प्रोटेक्टिव की तरह काम करते हैं। इसमें मौजूद एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज भी स्किन को बेहतर बनाए रखने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें