डाइट फिटनेस

Health News: नाश्ते में इन 5 चीजों के सेवन में जरूर बरतें सावधानी, नहीं तो उठानी पड़ सकती है बहुत बड़ी हानि

Health News: सुबह के वक्त किया गया नाश्ता व्यक्ति को दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखता है। लेकिन ब्रेकफास्ट का हेल्दी होना भी जरुरी है। क्योंकि कुछ लोग नाश्ते में ऐसी चीजें भी खा लेते हैं, जो शरीर के लिए सही नहीं होती।

May 20, 2021 / 07:32 pm

Deovrat Singh

Healthy Breakfast: नाश्ते में अच्छा है कार्ब्स, सेहत काे हाेते हैं कर्इ फायदे

Health News: दुनिया भर में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य और खान-पान को लेकर बहुत जागरूक हुए हैं। बहुत से लोग चिकित्सकों की सलाह भी लेते हैं। सभी घरों में एक समय पर हल्के भोजन के रूप में नाश्ते का विकल्प चुनते हैं। सुबह के वक्त किया गया नाश्ता व्यक्ति को दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखता है। लेकिन ब्रेकफास्ट का हेल्दी होना भी जरुरी है। क्योंकि कुछ लोग नाश्ते में ऐसी चीजें भी खा लेते हैं, जो शरीर के लिए सही नहीं होती। यदि आप भी इन चीजों का सेवन अपने नाश्ते में करते हैं तो सावधान हो जाइए। आज हम आपको इन 5 चीजों के सेवन करने के तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

कोरोना के लिए बनी स्पुतनिक वैक्सीन के भी हैं कई साइड इफेक्ट, लगवाते वक्त जरूर बरतें सावधानी

How To Choose Healthy Breakfast
1.दिन की शुरुआत फलों के रस के सेवन न करें
व्यक्ति को दिन की शुरुआत फलों के रस के सेवन से नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। पेट खाली होने के साथ, फलों में फ्रुक्टोज के रूप में चीनी आपके हार्ट पर एक अधिभार का कारण बन सकती है।
2.नाश्ते में अधिक मीठे व्यंजनों के सेवन से बचें
प्रोसेस्ड शुगर बहुत ज्यादा हानिकारक होती है, नाश्ते में मिठाइयों या अधिक मीठी स्मूदी से बचें। शुगर फूड्स सेहत के लिए नुकसानदायी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Covid-19 वैक्सीन के लिए ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट, पढ़ें पूरा प्रोसेस

3. अधिक मसालों का भी खाली पेट सेवन न करें
खाली पेट आपको मसाले और मिर्च खाने से जितना हो सके बचना चाहिए। क्योंकि इससे पेट में जलन, गैस और ऐंठन हो सकती है।
4. खाली पेट खट्टे फलों के सेवन से बचें
खट्टे फलों को कभी खाली पेट नहीं खाना चाहिए. खाली पेट खट्टे फलों का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें

बच्चों के लिए पिने दूध में गाय, भैंस और बकरी में से कौनसा है सर्वश्रेष्ठ, जानिए यहां

5. सलाद का सेवन भी खाली पेट न करें
बहुत से लोग मानते हैं कि सलाद को दिन में किसी भी वक्त खाया जा सकता है, लेकिन आप ऐसा करने से बचें. कच्ची सब्जियां और सलाद खाली पेट तो बिल्कुल न खाएं, क्योंकि इनमें बहुत फाइबर होता हैं। जो खाली पेट पर अधिक भार डाल सकते हैं। इससे आपको पेट फूलना और पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती है।
Web Title: How To Choose Healthy Breakfast

Hindi News / Health / Diet Fitness / Health News: नाश्ते में इन 5 चीजों के सेवन में जरूर बरतें सावधानी, नहीं तो उठानी पड़ सकती है बहुत बड़ी हानि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.