scriptबाबा रामदेव ने Donkey Milk पीकर गिनाए ऐसे-ऐसे फायदे, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान | Donkey Milk Benefits Baba Ramdev told gadhi ke dudh ke fayde hai | Patrika News
डाइट फिटनेस

बाबा रामदेव ने Donkey Milk पीकर गिनाए ऐसे-ऐसे फायदे, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

Health Benefits of Donkey Milk: बाबा रामदेव ने हालही में गधी का दूध पीकर उसके कई अनगिनत व कमाल के फायदे बताए हैं।

जयपुरDec 09, 2024 / 03:23 pm

Ravi Gupta

gadhi ke dudh ke fayde kya hai Health Benefits of Donkey Milk

Health Benefits of Donkey Milk

Donkey Milk Benefits: बाबा रामदेव इन दिनों गधी के दूध को लेकर चर्चा में हैं। योगगुरु रामदेव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गधी का दूध निकालकर पी रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि गधी के दूध को पीने से क्या फायदे होते हैं। रामदेव ने ये भी बताया कि क्यों गधी का दूध हमें पीना चाहिए। चलिए हम ये जानते हैं कि गधी के दूध में क्या मिलता है?

स्वाद में भी सबसे उम्दा है गधी का दूध- बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने वीडियो में ये बताया है कि वो इससे पहले कभी भी गधी का दूध नहीं चखे हैं और ना ही कभी किसी ने पीने को कहा है। मगर, फायदा जानने के बाद अब वो गधी का दूध खुद निकालकर पीना चाहते हैं। इसलिए वो एक गधी का दूध निकालते हैं और सबके सामने पीकर दिखाते हैं। रामदेव के हिसाब से गधी का दूध सबसे स्वादिष्ट है। गाय, भैंस, बकरी, भेड़ के दूध से भी अधिक स्वादिष्ट गधी का दूध है।

सबसे अधिक गधी के दूध में लैक्टोफेरिन और गुड बैक्टिरीया

बाबा रामदेव के साथ एक डॉक्टर भी हैं जो ये बताते हैं कि इसके दूध में लैक्टोफेरिन सबसे अधिक होता है। साथ ही इसमें सबसे अधिक गुड बैक्टिरिया दूध से निकलकर आते हैं। ये दोनों चीजें आपको अन्य दूध में कम मिलते हैं।

जवां बनाए रखने में गधी का दूध फायदेमंद

worlds most beautiful women was used donkey milk for bath
Cleopatra queen of Egypt beauty secret
बाबा रामदेव ने जिक्र करते हुए ये भी बताया है कि गधी के दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इसी वजह से ये ब्यूटी प्रोड्क्ट्स आदि में इस्तेमाल किया जाता है। इसके दूध व दही को इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है।
ये पढ़िए- Reel देख-देख के दिमाग तो नहीं ‘सड़’ गया आपका, 2024 में इसको लेकर क्यों हो रही चर्चा, समझिए Brain Rot को

इम्‍यून‍िटी स्‍ट्रॉन्‍ग करता है गधी का दूध

गधी का दूध एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है। ये शरीर के इम्‍यून‍ स‍िस्‍टम को बेहतर बनाते हैं। फ्लू या संक्रमण से होने वाली बीमार‍ियों से भी लड़ने में ये मदद करता है। कमजोर इम्यूनिटी वालों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Health / Diet Fitness / बाबा रामदेव ने Donkey Milk पीकर गिनाए ऐसे-ऐसे फायदे, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो