खून में मौजूद शुगर की मात्रा कम करने की क्षमता करेले में होती है। इसका रस विटामिन-सी से भरपूर होता है।
•Mar 11, 2018 / 04:46 am•
शंकर शर्मा
खून में मौजूद शुगर की मात्रा कम करने की क्षमता करेले में होती है। इसका रस विटामिन-सी से भरपूर होता है।
यह पाचन शक्ति बढ़ाने के साथ अपच की समस्या को दूर करता है।
विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स से युक्त करेले में रक्त परिशोधन का गुण है। रोजाना इसे डाइट में शामिल करने से लिवर से संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
यह कोलेस्ट्रॉल को घटाकर कब्ज की शिकायत दूर करता है। साथ ही आंखों की रोशनी भी बढ़ाता है।
Hindi News / Photo Gallery / Health / Diet Fitness / पाचनतंत्र दुरुस्त रखता है करेला