डाइट फिटनेस

शरीर के लिए कारामाती है खुबानी, हार्ट को बनाता है फौलाद, लिवर के लिए भी है फायदेमंद

Apricots Health Benefits: खुबानी खाने के कमाल के फायदे मिलते हैं। खुबानी जितना देखने में कलरफुल है, उतना ही इसके हेल्थ फायदे भी है। इसमें प्रचूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। खुबानी हार्ट और लिवर को मजबूत करता है। यह स्किन को गुलाबी बनाने में मददगार है। खुबानी डाइजेशन में भी बहुत फायदेमंद है। खुबानी में कार्बोहाइड्रैट, फैट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन ई, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं।
 
 

Aug 02, 2023 / 03:22 pm

Jyoti Kumar

Apricots Health Benefits

Apricots Health Benefits: खुबानी खाने के कमाल के फायदे मिलते हैं। खुबानी जितना देखने में कलरफुल है, उतना ही इसके हेल्थ फायदे भी है। इसमें प्रचूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। खुबानी हार्ट और लिवर को मजबूत करता है। यह स्किन को गुलाबी बनाने में मददगार है। खुबानी डाइजेशन में भी बहुत फायदेमंद है। खुबानी में कार्बोहाइड्रैट, फैट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन ई, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें

अगर आप भी पहनते हैं टाइट जींस तो हो जाएं सावधान, 6 बीमारियां बना सकती है अपना शिकार



आंखों की रोशनी तेज करता
खुबानी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आंखों के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके सेवन से आंखों की रोशनी को तेज किया जा सकता है। खुबानी में प्रचूर मात्रा में विटामिन ए और विटामिन ई पाया जाता है। यह रात में अंधेपन की समस्या से बचाता है। यह आंखों में लाइट पिग्मेंट के कारण होता है। बता दें कि विटामिन ई वसा में घुलनशील विटामिन है। जो सीधे आंखों तक पहुंचता है और आंखों को फ्री रेडिकल के कारण होने वाले नुकसानों से बचाता है।

यह भी पढ़ें

Reduce Cancer Risk: सिर्फ 5 मिनट के इस काम से कैंसर का खतरा होगा कम, नई स्टडी में हुआ खुलासा



स्किन के लिए है फायदेमंद
खुबानी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसलिए ब्यूटी प्रोडक्ट में खुबानी का इस्तेमाल किया जाता है। खुबानी सूरज की रोशनी, प्रदूषण, स्मोकिंग आदि के कारण स्किन को होने वाले नुकसानों से बचाता है। इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रभाव से बचाता है।

 

लिवर की रक्षा
खुबानी लिवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है। चूहों पर किए गए रिसर्च अनुसार, खुबानी के सेवन से लिवर में शराब के कारण इंफ्लामेशन को बढ़ाने वाला एंजाइम का लेवल कम हो जाता है। खुबानी लिवर को डैमेज होने से बचाता है।

यह भी पढ़ें

Body Building Tips: दाल में मिलाकर खाएं ये तीन चीज, भरपूर मात्रा में मिलेगा प्रोटीन



हार्ट होता है मजबूत
खुबानी में क्लोरोजेनिक एसिड, केटेचिन और क्लिरसेटिन नाम के कंपाउड होते हैं। जो शरीर में फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं। इससे हार्ट डिजीज को जोखिम कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें

Yoga for weight loss: तेजी से वजन घटाने के लिए करें ये 4 आसन, मिलेंगे गजब के फायदे



डाइजेशन होता है ठीक
खुबानी डाइजेशन के लिए बहुत फायदेमंद है। एक कप कटे हुए खुबानी में 3.3 ग्राम फाइबर होता है जो पाचन शक्ति को मजबूत करता है। खुबानी में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर पाए जाते हैं।

 

Hindi News / Health / Diet Fitness / शरीर के लिए कारामाती है खुबानी, हार्ट को बनाता है फौलाद, लिवर के लिए भी है फायदेमंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.