bell-icon-header
डाइट फिटनेस

Cancer causing drinks : इन 10 तरह के कैंसर की जड़ हैं ये 5 ड्रिंक्स, कहीं आप भी तो नहीं पी रहे

Main causes of cancer: क्या आपको पता है कि आपके शरीर में कैंसर का कारण आपकी गलतियां होती हैं। यहां 5 ऐसे ड्रिंक के बारे में बातने जा रहे जो कैंसर का कारण हैं।

Aug 03, 2023 / 11:50 am

Manoj Kumar

5 drinks can cause 10 different types of cancer in Body

Main causes of cancer: क्या आपको पता है कि आपके शरीर में कैंसर का कारण आपकी गलतियां होती हैं। यहां 5 ऐसे ड्रिंक के बारे में बातने जा रहे जो कैंसर का कारण हैं।
शरीर के किसी भी अंग में कैंसर होने के पीछे बड़ा कारण खानपान ही होता है। केमिकल्स युक्त चीजें, तंबाकू, अल्कोहल, पैक्ड और प्रोसेस्ड फूड़ इसका बड़ा कारण होते हैं। यहां आपको ऐसे 5 पेय पदार्थ के बारे में बताएं के जो सीधे तौर पर एक नहीं, बल्कि दस प्रकार के कैंसर का कारण हैं।

यह भी पढ़ें

3 Vitamins For Tiredness: अगर शरीर में थकान और कमजोरी रहती है? तो शरीर में हो इन 3 विटामिन्स की हो रही है कमी

कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है। कैंसर कई तरह का होता है और सबसे प्रमुख और घातक कैंसर में शुमार है ब्रेस्ट, लंग्स, माउथ, कोलन, रेक्टम, प्रोस्टेट, ब्लड कैंसर।

कैंसर के कारण (Causes of Cancer) क्या हैं?
डब्ल्यूएचओ के अनुसार कैंसर की वजह तंबाकू, हाई बॉडी मास इंडेक्स यानी मोटापा, शराब का सेवन, फल और सब्जियों का कम सेवन और शारीरिक गतिविधि की कमी के कारण होती हैं। तो चलिए जानें ऐसे कौंन से वो पांच पेय हैं जो कैंसर का कारण बनते हैं।

यह भी पढ़ें

Dangerous Worms In Brain: पत्तागोभी के अलावा इन 5 सब्जियों को खाने से दिमाग में पहुंच सकता है कीड़ा, जानिए बीमारी के लक्षण



शराब है सबसे पहला और बड़ा कारण
शराब एक बड़ी वजह है कैंसर की। रोज अधिक मात्रा में शराब पीने वालों में नेक, लीवर, ब्रेस्ट और कोलन में कैंसर होने का खतरा कई गुना ज्यादा होता है। शराब का कभी-कभार सेवन तक के लिए भी मना किया जाता है। यदि कोई महिलाओं एक दिन में एक ड्रिंक और पुरुषों दो ड्रिंक से अधिक शराब पीता है तो उसमें कैंसर के चांसेज ज्यादा होंगे।
बोतल बंद पानी भी कैसर का कारण
बाजार में मिलने वाले बोतल बंद पानी भी कैंसर का कारण हैं। बता दें कि बोतल में बिस्फेनॉल-ए या BPA पाया जाता है, जो कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है। बीपीए एक हार्मोन अवरोधक के रूप में कार्य कर सकता है, जो बदले में कैंसर का कारण बनता है। बीपीए की वजह से ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और चयापचय संबंधी विकारों का खतरा बढ़ता है।

यह भी पढ़ें

High cholesterol Sign: पुरुषों को जब दिखने लगें ये 2 संकेत, तो समझ लें नसों में जमी वसा हो चुकी है खतरनाक



कॉफी से भी है खतरा
कॉफी पीने का शौक भी कैंसर का कारण बनता है। अमेरिकन इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर रिसर्च अनफिल्टर काफी कैंसर का कारण बनती है। अगर कॉफी पीना है तो बिना क्रीम, चीनी और फ्लेवर वाली कॉफी ही पी सकते हैं, क्योंकि शुगर और क्रीम के रूप में मौजूद फैट से मोटापा बढ़ सकता है और यह ब्लड शुगर को भी बढ़ा सकते हैं और कैंसर का कारण भी बनता है।
एनर्जी ड्रिंक्स
एनर्जी ड्रिंक में कैफीन और चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो कई तरह के कैंसर का करान बनने वाली समस्याओं को बढ़ा सकते हैं जैसे कि मोटापा या डायबिटीज।

यह भी पढ़ें

अमेरिकन शोध में दावा : रोजाना शराब पीने वाले हो सकते हैं हाई ब्लड प्रेशर के शिकार

सोडा भी है कई तरह के कैंसर का कारण
जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार डार्क कलर के सोडे में 4-मेल (4-Mel) होता है, जो कैंसर की वजह बनता है। ये तत्व कई तरह के कैंसर के लिए जिम्मेदार है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Diet Fitness / Cancer causing drinks : इन 10 तरह के कैंसर की जड़ हैं ये 5 ड्रिंक्स, कहीं आप भी तो नहीं पी रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.