जब एक ट्विटर यूजर ने ब्रायन से पूछा कि, क्या उनके खाने के शेड्यूल के बारे में आई रिपोर्ट सच हैं। ब्रायन ने जवाब में कहा कि, हां ये सच है. जॉनसन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘दिन का मेरा आखिरी खाना सुबह 11 बजे होता है। मैं सुबह 6 से 11 बजे के बीच खाता हूं.’ फॉर्च्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि, वह दिन की शुरुआत कोलेजन, स्पर्मिडीन और क्रिएटिन जैसे तत्वों से भरी ‘ग्रीन जायंट’ स्मूदी से करते हैं। पांच घंटे के समय सीमा में वह एक सुपर वेजी सलाद भी खाते हैं, उसके बाद अखरोट का हलवा और तीसरा भोजन जो शकरकंद से लेकर संतरे और सौंफ़ सलाद तक कुछ भी हो सकता है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, करोड़ों की संपत्ति के मालिक ब्रायन ने दावा किया है कि, इस डेली डाइट और सप्लीमेंट आदि के बल पर अब उनमें 18 साल के व्यक्ति की फेफड़ों की क्षमता और शारीरिक सहनशक्ति, 37 साल के व्यक्ति का हृदय और 28 वर्षीय व्यक्ति की त्वचा प्राप्त हुई है।