धौलपुर

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, चिता से निकाला शव

कौलारी थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक के फांसी के फंदे पर लटकने का मामला सामने आया है। परिजनों ने युवक के शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर सैंपऊ सीओ अनूप कुमार, कौलारी, सैंपऊ और कंचनपुर थाना पुलिस श्मशान घाट स्थल पहुंचे और मृतक के शव को चिता से निकाल कर मोर्चरी भिजवाया।

धौलपुरNov 04, 2024 / 05:59 pm

Naresh

 मृतक के भाई ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने की पुलिस को दी तहरीर
– कौलारी थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव की घटना

dholpur. कौलारी थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक के फांसी के फंदे पर लटकने का मामला सामने आया है। परिजनों ने युवक के शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर सैंपऊ सीओ अनूप कुमार, कौलारी, सैंपऊ और कंचनपुर थाना पुलिस श्मशान घाट स्थल पहुंचे और मृतक के शव को चिता से निकाल कर मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मृतक का बाद में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक राजेश (26) पुत्र मोरसिंह प्रजापति निवासी खरगपुर का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जिस पर परिवार में चीख पुकार मच गई। परिवारीजन मृतक के शव को जल्दी-जल्दी अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले पहुंचे और अंतिम संस्कार करने लगे। तभी पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में हडक़ंप मच गया। सूचना पर सीओ अनूप यादव के साथ कौलारी थाना अधिकारी भंवर सिंह, संैपऊ के गंभीर सिंह व कंचनपुर थाना अधिकारी मय जाब्ते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच दाह-संस्कार रुकवा दिया और चिता से शव को बाहर निकाला और उसे मोर्चरी भिजवाया। वहीं, एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। उधर, मृतक के भाई ने दी तहरीर के आधार पर बसई नवाब सीएससी पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द दिया। फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है।

Hindi News / Dholpur / संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, चिता से निकाला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.