– अज्ञात महिला की तलाश में जुटी पुलिस धौलपुर. शहर के पुराने जिला अस्पताल में एक महिला छह माह के बच्चे को दूसरी महिला को पानी लाने के बहाने सौंप कर लापता हो गई। महिला करीब एक घंटे तक वापस नहीं लौटी तो उक्त महिला ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी और जिस पर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पुलिस और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं, बच्चे तबीयत बिगडऩे पर मातृ शिशु संस्थान के पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में भर्ती कराया है।
चिकित्सक डॉ.रामलाल जाट ने बताया कि शिशु वार्ड में एक महिला विमलेश का बेटा भर्ती है। महिला उसके पास बैठी हुई थी। रात करीब नौ बजे दूसरी महिला 6 माह के बच्चे को लेकर विमलेश के पास पहुंची। उसने बच्चे को विमलेश को देखभाल के लिए देते हुए गर्म पानी लाने की बातकर उसे सौंप कर चली गई। करीब एक घंटे तक उक्त महिला वापस नहीं लौटी। जिस पर विमलेश ने अस्पताल प्रबंधन को घटना की सूचना दी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सूचना कोतवाली पुलिस के साथ बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। उधर, अस्पताल में बच्चे को छोड़ कर गई महिला की पुलिस तलाश कर रही है।
चिकित्सक की निगरानी में रखा बच्चा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शर्मा को सूचना मिलने पर वह भी रात में अस्पताल पहुंची और चिकित्सक डॉ. रामलाल जाट से बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सक ने बताया कि बच्चे को प्राथमिक तौर पर दौरे आ रहे हैं, जो असामान्य तरह से महसूस कर रहा है। बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बच्चे की देखभाल के लिए एक आया को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि बच्चे के सामान्य होने पर उसे शिशु गृह में शिफ्ट किया जाएगा।