यह भी पढ़ें
सास और पत्नी को बंधक बनाकर जेवर लूटने वाला दामाद निकला लुटेरा, कर्ज चुकाने की रची थी साजिश
उधर, पीहर पक्ष ने मामले में दहेज को लेकर विवाहिता की गला दबा कर ह्त्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मृतका के चचेरे भाई बादशाह कुशवाह निवासी रुंध का पुरा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर ने बताया कि उसके चाचा हरीश चंद्र पुत्र नेमी कुशवाह ने अपनी दो बेटी पूनम और नवलदेई की शादी बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मूढिक़ पुरा के रहने वाले कल्लन सिंह कुशवाह के पुत्र सुल्तान और छोटू के साथ एक वर्ष पूर्व दान दहेज देकर हिन्दू रीति-रिवाज से की थी। यह भी पढ़ें