इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री के शिकायतों के ढेर लग गए। स्थिति यह हो गई बिजली सम्बंधित समस्याओं लेकर आए परिवादियों की पुलिस को लाइन लगवानी पड़ी। इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने कहा कि विद्युत निगम के अधिकारियों ने उनकी झूठी वीसीआर भर दी है। जिसे खत्म किया जाए। इस पर मंत्री ने कई परिवादियों से कहा- तुम बिजली चोरी क्यों करते हो। बाद में ऐसे मामलों को लेकर गठित कमेटी में मामला निस्तारण के निर्देश दिए।
कासिमपुर पंचायत के हसनपुरा गांव निवासी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि उसका ट्रांसफॉर्मर फुंक गया था, निगम ने दूसरा ट्रंासफॉर्मर आवंटित कर दिया, लेकिन दो माह बाद भी लगाया नहीं गया है। इस पर नाराजगी जताते हुए निगम के एसई को तुरंत ट्रांसफॉर्मर लगाने के आदेश दिए।
चूरन रखकर खा लेना राजाखेड़ा क्षेत्र से आए परिवादी भगवान सिंह ने बताया कि उनके चार कनेक्शन की डिमाण्ड राशि जमा करा दी है, लेकिन कनेक्शन नहीं किए जा रहे हैं, जबकि आपके लिखित निर्देशों वाला पत्र दिखाया तो राजाखेड़ा के जेईएन ने कहा कि यह झूठा है और इस पर चूरन रखकर खा लेना। इस पर मंत्री ने एसई को जांच के आदेश दिए।