धौलपुर

वायरल सच: भारत-पाकिस्तान के बीच कौनसी सीमा है? छात्र ने परीक्षा में दिया ऐसा जवाब, चर्चा में आ गई सीमा हैदर

Viral Fact Check: राजस्थान के धौलपुर जिले के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बागथर की एक उत्तर पुस्तिका इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल उत्तर पुस्तिका में भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा और उसकी लंबाई के बारे में पूछा गया तो स्टूडेंट ने ऐसा उत्तर लिखा की उत्तर पुस्तिका को देखकर सब हंस रहे है।

धौलपुरDec 21, 2023 / 12:24 pm

Akshita Deora

Social Media Viral: राजस्थान के धौलपुर जिले के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बागथर की एक उत्तर पुस्तिका इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल उत्तर पुस्तिका में भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा और उसकी लंबाई के बारे में पूछा गया तो स्टूडेंट ने ऐसा उत्तर लिखा की उत्तर पुस्तिका को देखकर सब हंस रहे है।

ये है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल साइंस के पहले टेस्ट की उत्तर पुस्तिका लगातार वायरल हो रही है, जिसमें एक सवाल ‘भारत-पाकिस्तान के बीच कौनसी सीमा है व लंबाई बताओ? सवाल पूछा गया। इस पर स्टूडेंट ने उत्तर लिखा दोनों देशों के बीच सीमा हैदर है, उसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच है। दोनों देशों के बीच इसको लेकर लड़ाई है।

पत्रिका ने इस वायरल कॉपी की पड़ताल की तो पचा चला यह मामला उस स्कूल का नहीं है। धौलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल का कहना है कि उत्तर पुस्तिका को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, ये उस स्कूल की नहीं है। स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने भी इससे इनकार किया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की सबसे बड़ी शादी में विदाई से पहले गुटखा खाती दुल्हन का Video Viral


कौन है सीमा हैदर
पाकिस्तान की सीमा हैदर पबजी गेम से भारत के सचिन मीणा के संपर्क में आई और फिर प्रेम इतना परवान चढ़ा की दोनों ने शादी कर ली। भारत आने के लिए सीमा ने अपना पासपोर्ट बनवाया और वीजा के लिए भी अप्लाई किया लेकिन वीजा नहीं मिलने पर दोनों ने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी रचाई। जिसके बाद चार बच्चों की मां सीमा हैदर भारत में सचिन के पास आ गई। भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक इस पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप भी लग चुका हैं।

Hindi News / Dholpur / वायरल सच: भारत-पाकिस्तान के बीच कौनसी सीमा है? छात्र ने परीक्षा में दिया ऐसा जवाब, चर्चा में आ गई सीमा हैदर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.