धौलपुर. जिले में सडक़ों के निर्माण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय को गत दिनों मिली शिकायत के बाद जयपुर से सार्वजनिक निर्माण विभाग की विजिलेंस टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम राजाखेड़ा उपखंड में कई सडक़ों की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार जो सडक़ें अभी तक नहीं बनी थी और भुगतान होने चुका था, उन्हें अब आनन-फानन में तैयार कर दिया है। यानी रातों-रात सडक़ बन गई हैं।
ऐसा ही एक दिहौली इलाके में सडक़ बनने का मामला सामने आया है। टीम ने शनिवार को कई स्थानों पर सडक़ों की जांच की। साथ ही उसने मौके से सैम्पल भी लिए हैं। सडक़ों को लेकर हुई शिकायत से संवेदक से लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। बता दें कि धौलपुर मुख्यालय पर कार्यरत पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता नवीन आनंद को गत दिनों निलम्बित कर दिया गया था।