धौलपुर

video: पूर्व दस्यु जगन गुर्जर का वीडियो हुआ वायरल, पूर्व सीएम गहलोत पर मरवाने का लगाया आरोप

– सोशल मीडिया पर जगन गुर्जर का वीडियो वायरल
– सुखदेव गोगामेडी को बताया भाई

धौलपुरDec 08, 2023 / 06:51 pm

Naresh

bandit Jagan Gurjar news dholpur: धौलपुर. जमानत पर बाहर बदमाश जगन गुर्जर का गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हुआ। जिसमें उसने पूर्व सीएम मुख्यमंत्री पर उसे मरवाने का आरोप लगाया। गुर्जर ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को भाई बताते हुए हत्याकाण्ड की निंदा की। साथ ही कहा कि ये लोग गद्दार है जो धोखे से मारते हैं।
वीडियो में चुनौती देते हुए कहा कि अगर ये मर्द है तो उससे टकराए, तब मालूम पड़ेगा कि कौन बदमाश है। वायरल वीडियो में गुर्जर ने गोगामेड़ी को भाई बताते हुए कहा कि उसकी वजह से उनकी जान बची थी, मैं उसके लिए पहले मरने को तैयार हूं। बताया जा रहा है कि जगन गुर्जर इन दिनों जमानत पर बाहर है। सूत्रों के अनुसार जगन की करीब 15 दिन से भीलवाडा क्षेत्र में मौजूदगी बताई जा रही है। बता दें कि जगन का छोटा भाई पप्पू गुर्जर हत्या के एक मुकदमे में धौलपुर कारागार में बंद है। उधर, उक्त वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Hindi News / Dholpur / video: पूर्व दस्यु जगन गुर्जर का वीडियो हुआ वायरल, पूर्व सीएम गहलोत पर मरवाने का लगाया आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.