धौलपुर

video: रिहा हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, धौलपुर-बाड़ी में किया शक्ति प्रदर्शन

– बड़ी संख्या में बाड़ी क्षेत्र के समर्थक हुए रोड शो में शामिल- मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा, वाजिब अली, संदीप यादव, लाखन सिंह मीना समेत अन्य नेता भी रहे मौजूद- जगह-जगह हुआ स्वागत, बाड़ी में की जनसभा- विधायक बोले- कानून का सम्मान, न्यायालय सर्वोपरि

धौलपुरMay 19, 2022 / 07:43 pm

Naresh

video: रिहा हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, धौलपुर-बाड़ी में किया शक्ति प्रदर्शन

video: रिहा हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, धौलपुर-बाड़ी में किया शक्ति प्रदर्शन
– बड़ी संख्या में बाड़ी क्षेत्र के समर्थक हुए रोड शो में शामिल
– मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा, वाजिब अली, संदीप यादव, लाखन सिंह मीना समेत अन्य नेता भी रहे मौजूद
– जगह-जगह हुआ स्वागत, बाड़ी में की जनसभा
– विधायक बोले- कानून का सम्मान, न्यायालय सर्वोपरि
धौलपुर/बाड़ी. एईएन मारपीट प्रकरण में जमानत के बाद गुरुवार को बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड से डिस्चार्ज हो गए। बड़ी संख्या में आए समर्थकों के साथ विधायक ने अस्पताल से जगदीश तिराहा तक रोड शो निकाला। रोड शो में राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, राज्य एससी आयोग के अध्यक्ष और बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा, नगर (भरतपुर) विधायक वाजिब अली और तिजारा (अलवर) विधायक संदीप यादव व करौली विधायक लाखन सिंह मीना, पूर्व विधायक अब्दुल सगीर भी मलिंगा के साथ खुली जीप में मौजद रहे। धौलपुर में रोड शो का जगह-जगह स्वागत भी किया गया। राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने भी मलिंगा का स्वागत किया गया। अस्पताल से होकर जगन चौराहा, निहालगंज चौकी, लाल बाजार, पैलेस रोड, गुलाब बाग चौराहा होते हुए जगदीश तिराहा तक रोड शो निकाला गया। इसके बाद मलिंगा समर्थकों के साथ बाड़ी रवाना हो गए। बाड़ी में भी विधायक के स्वागत में रोड शो निकाला गया। इसके बाद अम्बेडकर पार्क में सभा का आयोजन किया गया।
समर्थकों से भरा अस्पताल

गुरुवार को सुबह से ही बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मलिंगा के समर्थक अस्पताल परिसर में जुटने लग गए। दस बजने तक हालात यह हो गए कि अस्पताल परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं बची। इस दौरान बीच-बीच में विधायक समर्थकों से मिलते रहे। दोपहर 12 बजे तक तो परिसर समर्थकों की भीड़ से ठसाठस भर गया। समर्थकों की भीड़ के कारण विधायक को भी वार्ड से निकलने में परेशानी हुई। इस दौरान पुलिस को भी भीड़ को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
ढोल-नगाड़ों से गूंजा रास्ता

मंत्री व अन्य विधायकों के आने पर करीब साढ़े 12 बजे अस्पताल परिसर से रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान विधायक मलिंगा, मंत्री गुढ़ा व अन्य विधायक खुली जीप में सवार हो गए। अस्पताल से शुरू हुआ रोड शो जगन चौराहा, निहालगंज चौकी, लाल बाजार, पैलेस रोड, गुलाब बाग चौराहा होते हुए जगदीश तिराहा तक पहुंचा। रोड शो के दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप से रास्ता गूंजता रहा। इस दौरान समर्थक नारेबाजी करते चल रहे थे। यहां से विधायक मलिंगा, मंत्री-विधायक व समर्थक बाड़ी रवाना हो गए।
शहर में जगह-जगह स्वागत

शहर में रोड शो के दौरान कई स्थानों पर विभिन्न लोगों द्वारा मलिंगा का स्वागत किया गया। निहालगंज कोठी पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने मलिंगा का स्वागत किया। जगन चौराहा पर पूर्व विधायक अब्दुल सगीर, पूर्व सभापति रीतेश शर्मा, मुस्लिम समाज तथा बाजार में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, पैलेस रोड पर सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से मलिंगा का स्वागत किया गया।
रास्ते में पानी की व्यवस्था

बाड़ी से सुबह से ही समर्थकों का धौलपुर पहुंचना शुरू हो गया था। बाड़ी क्षेत्र से गाडिय़ों के काफिले धौलपुर की ओर रवाना हुए। रास्ते में हर दो-चार किलोमीटर पर समर्थकों के लिए पानी आदि की व्यवस्था की गई थी।
विधायक बोले- कानून का पूरा सम्मान

रोड शो से पूर्व विधायक मलिंगा ने कहा कि वे कानून का पूरा सम्मान करते हैं। मुख्यमंत्री के कहने पर उन्होंने समर्पण किया था। उन पर झूठा मामला दर्ज कराया गया। अदालत सर्वोपरि है। मलिंगा ने कहा कि उन्हें न्यायालय ने जरूर न्याय मिलेगा। रोड शो पर उन्होंने कहा कि समर्थक स्वेच्छा से आए हैं। यह उनके प्रति जनता का प्यार है। उन्होंने कहा कि वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे। क्षेत्र में विद्युत निगम के रवैए से लोगों में रोष है।
चर्चा में रहा भाजपा नेता की ओर से स्वागत

जगन चौराहे पर भाजपा नेता अशोक शर्मा ने भी मलिंगा का स्वागत किया। उनके पुत्र ने मलिंगा का माला पहनाई। कांग्रेस विधायक मलिंगा का भाजपा नेता की ओर से किया गया स्वागत चर्चा में रहा। लोग इसको लेकर कानाफूसी करते नजर आए। राजनीति के जानकारों ने दावा किया कि इसका असर दूर तक देखने को मिलेगा।

Hindi News / Dholpur / video: रिहा हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, धौलपुर-बाड़ी में किया शक्ति प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.