धौलपुर टीम के बल्लेबाजों ने बिना दबाव में रहते हुए मैच को 7.4 ओवर में 8 विकेट से जीत लिया। वहीं, बूंदी की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई और धौलपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई। मैन ऑफ द मैच के रूप में धौलपुर के अंकेश मीणा रहे। जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर 5 सफलता हासिल की। क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला उदयपुर से होगा। धौलपुर की टीम ने लीग के तीनों मैचों को जीतकर सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया और आगे के मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया। स्थानीय प्रशंसकों ने भी अपनी टीम को उत्साहित किया और उम्मीद जताई कि टीम इस टूर्नामेंट में और आगे जाएगी।