पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर हाइवे स्थित देवरी घडिय़ाल केन्द्र के पास डांक कांवड लेकर दौड़ रहे युवाओ को बचाने के चलते ट्रक ट्रॉली में भिड़ गया। ट्रॉली में सवार छोटू पुत्र भरतलाल शर्मा निवासी गढिय़ा सिहोनियां एवं उसका भानजा आशू पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी लालौर हाल यादव कॉलोनी मुरैना की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे की है। आक्रोशित कांवड़ ले जा रहे लोग ने चक्का जाम कर दिया।
वहीं चालक समयदीन खान निवासी पहाड़ी निवासी भरतपुर राजस्थान की बेसबॉल व डंडों से मारपीट की। मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसे बचाया। हादसा होते ही सिविल लाइन पुलिस की मोबाइल व स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक जाम लग चुका था। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे लगा जाम साढ़े सात बजे खुलवाया जा सका। मौके पर एएसपी डॉ.अरविंद ठाकुर, सीएसपी राकेश गुप्ता, सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव, एसआई जितेन्द्र शर्मा, सरायछौला थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह, एसआई सोवरन यादव सहित सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, सरायछौला, पुलिस लाइन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया।
यह भी पढ़ें