राजाखेड़ा. राजाखेड़ा के माता का मठ इलाके में सोमवार को 2 मासूम बच्चे अकेले घूमते मिले। जब ये भूख से बिलखने लगे तो स्थानीय समाजसेवी रसीद बेग की निगाह इनपर पड़ी और वे दोनों को घर लेकर गए और भोजन कराकर आसपास के इलाकों में इनके परिवार की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस पर वे इन दोनों को लेकर थाना राजाखेड़ा लेकर आए।
धौलपुर•Aug 04, 2020 / 11:10 am•
Naresh
अकेले घूमते मिले दो मासूम, नहीं मिले परिजन
Hindi News / Dholpur / अकेले घूमते मिले दो मासूम, नहीं मिले परिजन