dholpur. बसेड़ी थाना पुलिस ने विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। ट्रांसफार्मर से लगे अवैध जंपर हटाने पर कुछ लोगों ने विद्युत दल पर हमला कर दिया था।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फीडर इंचार्ज लोकेश कुमार मीणा ने 23 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि सुबह एफआरटी कर्मचारी श्रीकांत शर्मा, निरपाल सिंह, व चालक कार्तिक सिंह मदर डेयरी स्थित ट्रांसफार्मर से अवैध जंपर हटा रहे थे। इस दौरान मोहल्ला निवासी लाखन व उसके पुत्र सचिन व सनी एवं अन्य परिवारीजनों ने आकर टीम के साथ दुव्र्यवहार किया और लाठी-डंडों मारपीट कर दी। हमले एफआरटी कर्मचारी श्रीकांत सिर और उसके शरीर में भी चोट पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए घटना के वीडियो को भी देखा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में लाखन सिंह पुत्र ननिकाराम जाटव निवासी चच्चू कॉलोनी मदर डेयरी रोड और उसके पुत्र सनी जाटव को गिरफ्तार किया है।