यह है पूरा मामला… जानकारी के मुताबिक मनिया थाना इलाके के बड़ापुरा निवासी छह महिलाएं टेंपो में सवार होकर धौलपुर स्थित तीर्थराज मचकुंड के मेले में आ रही थीं। वहीं नयापुरा निवासी एक दंपति भी धौलपुर में लगने वाले लक्खी मेले में आ रहा था। जैसे ही दोनों वाहन महाराज पुरा चौराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोनों ही वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार ( bike accident in dholpur ) महिला नीरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पति अशोक सहित टेंपो सवार आधा दर्जन महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों का इलाज जारी… घटना की सूचना के बाद 108 एंबुलेंस और सदर थाना पुलिस ( dholpur police ) मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से एक की गंभीर हालत के चलते हैं हायर सेंटर रैफर कर दिया अन्य सभी का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। पुलिस ने मृतका नीरेश के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जहां से परिजनों की उपस्थिति में शव ( one killed in accident ) का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
हादसे के दौरान ट्रक भी पलट गया… ( truck accident in dholpur ) घटना के समय मौके पर ही ट्रक पलट गया लेकिन ट्रक में मौजूद चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।