धौलपुर

बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

नेशनल हाइवे 11बी पर फिर एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें एक बाइक एवं अज्ञात वाहन की आमने-सामने की टक्कर में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जने को गंभीर हालत में धौलपुर के लिए रेफर किया गया है।

धौलपुरNov 11, 2024 / 05:39 pm

Naresh

नेशनल हाइवे 11बी पर फिर दु:खद हादसा
मृतकों में एक बालक भी शामिल

dholpur, बाड़ी. नेशनल हाइवे 11बी पर फिर एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें एक बाइक एवं अज्ञात वाहन की आमने-सामने की टक्कर में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जने को गंभीर हालत में धौलपुर के लिए रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल एवं सामान्य चिकित्सालय में पहुंचकर स्थिति का आकलन किया साथ ही अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश आरम्भ कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार सरमथुरा की ओर से एक बाइक पर चार लोग बैठे हुए थे जो बाड़ी होते हुए आगरा की ओर जा रहे थे। लेकिन बाड़ी से पहले ही नेशनल हाईवे 11 बी पर स्थित ग्राम सुनीपुर के पास बाड़ी की ओर से सरमथुरा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तो चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में उत्तरप्रदेश के हरदोई निवासी रामजीलाल पुत्र छेदलाल उम्र 45 वर्ष, छोटू पुत्र रामजीलाल उम्र 18 वर्ष तथा अनीश पुत्र राजेश उम्र 10 वर्ष शामिल हैं। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। जिसे वहां उपस्थित लोगों कि सूचना पर एम्बुलेंस से इलाज के लिए हायर सेंटर रवाना किया गया।बताया जा रहा है कि लखनऊ के यह युवक हरदोई के निवासी थे, लेकिन हाल में आगरा में रह रहे थे। सूचना पर घटनास्थल पर सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कराया गया। एम्बुलेंस से शवों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी घर में रखवा दिया गया है। सूचना पर बाड़ी थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा भी बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण किए हुए हैं।

Hindi News / Dholpur / बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.