धौलपुर

चोरों ने पांच घरों के चटकाए ताले, लाखों रुपए और जेवरात सहित लाइसेंसी बंदूक के एक दर्जन कारतूस भी ले उड़े

– एक घर से लाइसेंसी बंदूक के एक दर्जन कारतूस भी ले गए
– बसेड़ी थाने के गांव महू गुलावली की घटना
– विधायक संजय जाटव ने गांव पहुंच ली जानकारी

धौलपुरDec 16, 2023 / 06:57 pm

Naresh

चोरों ने पांच घरों के चटकाए ताले, लाखों रुपए और जेवरात सहित लाइसेंसी बंदूक के एक दर्जन कारतूस भी ले उड़े

dholpur, बसेड़ी. थाना क्षेत्र के गांव महू गुलावली में अज्ञात बदमाशों ने चार घरों के ताले चटकाते हुए लाखों के जेवरात तथा नकदी पार कर ले गए। इस दौरान एक मकान से बाइक तथा लाइसेंसी बंदूक के 12 कारतूस भी चोरी कर ले गए। कई घरों में हुई चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में नाराजगी दिखी। उधर, बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर चोर उसे धौलपुर के सदर इलाके में छोड़ गए। वहीं, सूचना विधायक संजय जाटव गांव पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही।
पीडि़त शिवेंद्र सिकरवार ने बताया कि वह अपने मकान के दूसरे हिस्से में सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोर बाहर के सीढिय़ों के रास्ते से ताला तोडकऱ मकान में प्रवेश किया और कमरों के ताले तोडकऱ अलमारी में रखे 25 तौले सोने के आभूषण तथा डेढ़ लाख रुपए के अलावा लाइसेंसी बंदूक के 12 कारतूसों को चुरा कर ले गए। इसके अलावा नरेश पुत्र रामस्वरूप के घर से 6 तोले सोने के आभूषण तथा 800 ग्राम चांदी की आभूषण तथा 1 लाख 15 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इसी तरह अभिलेख पुत्र राम लखन के घर से चोरों ने चार तौले सोने के आभूषण तथा धर्म सिंह जाटव के घर से दो तौले सोने के आभूषण तथा 8 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
इसी प्रकार बदमाशों ने अजीत सिंह पुत्र बृजराज सिंह के घर के सामने रखी बाइक को भी चुराकर चोर ले गए। घटना की जानकारी जब सुबह पीडि़ततों को हुई तो गांव में हडक़ंप मच गया। पांच घरों में चोरी की घटना से आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी जताई। थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने बताया कि पांच घरों मैं अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक को बरामद कर लिया है।
पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ गए बाइक

उधर, घटना की बाद अज्ञात जने बाइक को चुराकर धौलपुर सदर थाना इलाके में ले गए। जहां बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर वह बाइक को रास्ते में ही छोडकऱ भाग गए। जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
विधायक ने भी ली जानकारी

नव निर्वाचित विधायक संजय जाटव भी घटना की सूचना के बाद गांव गुलावली पहुंचे और पीडि़तों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस की ओर से भी 7 दिन में चोरी खोले जाने का भरोसा दिलाया। विधायक ने बताया कि चोरी की घटना पांच घरों में हुई है एक ही गैंग ने घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने गश्त बढ़ाने की बात कही। पूर्व सरपंच कृपाल सिंह परमार पहली बार पांच घरों में इस तरह की चोरी की घटना से क्षेत्र में कड़ी नाराजगी जताते खुलासे की मांग की।

Hindi News / Dholpur / चोरों ने पांच घरों के चटकाए ताले, लाखों रुपए और जेवरात सहित लाइसेंसी बंदूक के एक दर्जन कारतूस भी ले उड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.