धौलपुर

फिर खोले पार्वती बांध के आठ गेट, साढ़े बारह हजार क्यूसेक पानी की निकासी

सैपऊ. पार्वती बांध से ऊपरी क्षेत्र में लगातार चल रहे बारिश के दौर के बाद सोमवार को फिर से गेट खोलने पड़ गए। लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक बढऩे के कारण गेज फुल होते ही पहले चार गेट को दो-दो फीट तक खोला गया।

धौलपुरAug 10, 2021 / 08:20 am

Naresh

फिर खोले पार्वती बांध के आठ गेट, साढ़े बारह हजार क्यूसेक पानी की निकासी

फिर खोले पार्वती बांध के आठ गेट, साढ़े बारह हजार क्यूसेक पानी की निकासी
रपट पर आया पानी, आवागमन बाधित
सैपऊ. पार्वती बांध से ऊपरी क्षेत्र में लगातार चल रहे बारिश के दौर के बाद दोपहर में फिर से गेट खोलने पड़ गए। लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक बढऩे के कारण गेज फुल होते ही पहले चार गेट को दो-दो फीट तक खोला गया। फिर शाम को चार गेटों को खोलकर कुल १२ हजार ५७६ क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। इसके चलते कुछ घंटों के लिए सोमवार सुबह सैपऊ-बाड़ी मार्ग पार्वती नदी की रपट से पानी नीचे उतरा ही था, लेकिन करीब सुबह 6 बजे ही फिर पार्वती रपट पर पानी आ जाने कारण दर्जनों गांव का सम्पर्क कस्बे से टूट गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया रविवार को भी पार्वती बांध में पानी की आवक अधिक होने के कारण दो-दो करके तीन बार में 6 बांध के गेट खोले, लेकिन सभी गेटों को सोमवार सुबह 7 बजे बंद कर दिया गया, लेकिन फिर पानी की आवक बढऩे पर सोमवार को 1.50 मिनट पर फिर पार्वती बांध से चार गेट खोले गए हैं। अधिशासी अभियंता एचएल मीणा ने बताया कि शाम को दो-दो कर चार गेटों को और खोला गया। इससे पार्वती रपट पर पानी भर गया। इसका प्रमुख कारण बांध के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश होना है। उन्होंने बताया कि छह गेट तीन-तीन फीट तथा दो गेट दो-दो फीट तक खोले गए हैं। इनसे १२ हजार ५७६ क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
तहसीलदार के निर्देश के बाद दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
पार्वती बांध से नदी में गेट खोलने के बाद रपट पर पानी आ जाने के कारण पार्वती रपट के समीप प्रशासन द्वारा पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। जिससे सैपऊ-बाड़ी मार्ग का आवागमन पूरी तरह बंद था, लेकिन रविवार की रात्रि को पार्वती रपट से पानी उतरने के बाद भी जर्जर रपट को देखकर आवागमन पूरी तरह पुलिस ने बंद कर रखा था, लेकिन सोमवार को ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पार्वती नदी पर पहुंचे, तो पुलिस से रपट पर पानी उतर गया है तो दर्शन करने के लिए जाने की कहा, तो रपट पर तैनात एएसआई घनश्याम चाहर ने रपट की क्षतिग्रस्त हालात को देखते हुए जाने से मना कर दिया। लेकिन पानी की स्थिति के बारे में श्रद्धालुओं द्वारा तहसीलदार राकेश गिरी को रपट से पानी नीचे उतरने के बारे में अवगत कराया, तो तहसीलदार के निर्देश के बाद कुछ श्रद्धालुओं को मंदिर पर दर्शन करने के लिए निकाल दिया गया, लेकिन फिर कुछ ही देर बाद पार्वती नदी की रपट पर पानी आ जाने के कारण कुछ ही घंटों बाद आवागमन फिर पूरी तरह बंद हो गया और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
रपट पर पानी आ जाने से मंदिर पर कम पहुंचे श्रद्धालु
पार्वती नदी की रपट पर पानी आ जाने के कारण श्रावण मास के तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए कम श्रद्धालु ही मंदिर पर पहुंच पाए। कई श्रद्धालु तो अन्य दूसरे रास्तों से अधिक दूरी तय कर मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे, लेकिन कुछ श्रद्धालु तो पार्वती नदी की रपट पर ही पूजा अर्चना कर वापस लौट गए और कुछ कस्बे और आसपास के गांवों में भी शिव भगवान के मंदिर पर पूजा अर्चना की।
इनका कहना है

बांध के ऊपरी क्षेत्र में बारिश अधिक होने के कारण फिर से पार्वती बांध के गेट खोले गए हैं। पार्वती नदी से सटे इलाकों में हलका पटवारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। तहसील क्षेत्र में आने वाली तीनों पार्वती नदी की रपट पर पुलिस बल तैनात है। जिसे कोई भी हादसा ना हो सके।
राकेश गिरी, कार्यवाहक तहसीलदार, सैपऊ।

Hindi News / Dholpur / फिर खोले पार्वती बांध के आठ गेट, साढ़े बारह हजार क्यूसेक पानी की निकासी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.