निजी बसों का संचालन हुआ आरम्भ राजाखेड़ा. उपखंड से जयपुर और अजमेर के लिए सड़क मार्ग से निजी बसों का संचालन आरम्भ हो गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि रोडवेज ने अभी तक राजाखेड़ा से अपनी बसों का संचालन इस मार्ग पर अब तक आरम्भ नहीं किया है। निजी बसों के संचालन से अब राजधानी और उससे आगे की राह आमजन के लिए आसान हो गई है। क्षेत्र के बस ऑपरेटर नत्थीलाल ने बताया कि सरकार ने तो 25 मई से ही बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन भारी टैक्स खड़ी बसों पर देने से हमारी बसें ही बिक जाती। ऐसे में हमारे आंदोलन के बाद कुछ जायज मांगों को राज्य सरकार ने मान लिया है। जिसके बाद बसों का संचालन आरम्भ हो गया है।
एक अन्य ऑपरेटर प्रवीण शर्मा ने बताया कि हम बस संचालन में राज्य सरकार के सभी निर्देशों की पूरी पालना कर रहे हैं, लेकिन इससे बसों के संचालन की लॉगत दोगुनी से अधिक हो गई है। ऐसे में किराए की समीक्षा भी करनी होगी, जिससे हमें घाटा भी न हो और सवारियों का नुकसान भी न हो। साथ ही सरकार के दिशानिर्देशों की पालना भी हो जाए। शनिवार को आरम्भ हुई सेवाओ में हालांकि भीड़ नहीं रही और इक्कर-दुक्का सवारियां ही निकली। लेकिन अब जयपुर और अजमेर तक संचालन से आगे इस मार्ग पर हालात सुधारने की संभावना है।
एक अन्य ऑपरेटर प्रवीण शर्मा ने बताया कि हम बस संचालन में राज्य सरकार के सभी निर्देशों की पूरी पालना कर रहे हैं, लेकिन इससे बसों के संचालन की लॉगत दोगुनी से अधिक हो गई है। ऐसे में किराए की समीक्षा भी करनी होगी, जिससे हमें घाटा भी न हो और सवारियों का नुकसान भी न हो। साथ ही सरकार के दिशानिर्देशों की पालना भी हो जाए। शनिवार को आरम्भ हुई सेवाओ में हालांकि भीड़ नहीं रही और इक्कर-दुक्का सवारियां ही निकली। लेकिन अब जयपुर और अजमेर तक संचालन से आगे इस मार्ग पर हालात सुधारने की संभावना है।