धौलपुर

धौलपुर अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीशचंद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

धौलपुरJan 06, 2025 / 06:36 pm

Naresh

अभिभाषक संघ धौलपुर का हुआ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
धौलपुर.अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीशचंद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में अभिभासक संघ अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, महासचिव विशाल शर्मा, ऑडिटर नरेशचंद्र, संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, पुस्तकालय सचिव चंद्रशेखर को पद की गरिमा की शपथ कराई।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जिला जज सतीश चंद ने कहा कि नवीन कार्यकारिणी युवाओं से भरी है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अनुभव को लेकर बार और बेंच के बीच में मधुर संबंध स्थापित करें। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता और स्पष्टता के साथ करें। नए अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल के साथ काम करेंगे।
प्रशांत हुण्डावाल ने कहा कि मैं सभी अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के दिशा निर्देशन में युवा अधिवक्ताओं को साथ लेकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव संघर्ष करूंगा और अधिवक्ता हित मेरे लिए सर्वोपरि रहेगी। निवर्तमान अध्यक्ष नीरज शर्मा एवं एमएसीटी जज प्रीति नायक ने भी अपने विचार प्रकट किए। मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि मैं समस्त धौलपुर अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने कार्यकारिणी के चुनाव में मुझे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एमएसीटी जज प्रीति नायक, विशिष्ट न्यायाधीश नमृता पारीक, एडीजे सावित्री आनंद निर्भीक, एसीजेएम भीमसिंह मीणा, एडीएम धीरेंद्र सोनी, एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह सहित न्यायिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। मंच का संचालन अतुल कुमार भार्गव एडवोकेट ने किया। अंत में महासचिव विशाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.