धौलपुर

महज कागजों तक सीमित रह गई, महिला सम्मान बचत पत्र योजना

केन्द्र सरकार की महिला सम्मान बचत पत्र योजना कागजों तक सिमटकर रह गई है। इसमें अन्य योजनाओं के मुकाबले सर्वांधिक व्याज दिया जा रहा है, फिर भी डेढ़ साल में महज 1099 महिलाएं और युवतियां इसमें शामिल हो सकी हैं। विभाग अब महिलाओं को इस योजना की जानकारी देने की रणनीति बना रहा है

धौलपुरOct 03, 2024 / 08:25 pm

Naresh

– डेढ़ साल में केवल 1099 महिलाएं और युवतियां को विभाग शामिल कर सका
धौलपुर. केन्द्र सरकार की महिला सम्मान बचत पत्र योजना कागजों तक सिमटकर रह गई है। इसमें अन्य योजनाओं के मुकाबले सर्वांधिक व्याज दिया जा रहा है, फिर भी डेढ़ साल में महज 1099 महिलाएं और युवतियां इसमें शामिल हो सकी हैं। विभाग अब महिलाओं को इस योजना की जानकारी देने की रणनीति बना रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा खाते खोले जा सके।केन्द्र सरकार ने महिलाओं और युवतियों को बचत के प्रति आकर्षित करने के लिए योजना एक अप्रेल 2023 को शुरू की थी। इसमें अधिकतम दो लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। इस धनराशि पर 7.5 फीसदी के हिसाब से व्याज मिलता। साथ ही तिमाही चक्र वृद्धि व्याज का लाभ भी खाता धारक को मिलेगा। खाते में दो साल तक पैसा जमा रहेगा और दो साल बाद निकालने पर 2 लाख 32 हजार से अधिक धनराशि मिलेगी। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीच में यदि सरकार व्याज दर बदलती भी है तो पहले से खुले अकाउंट पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि सरकार की एक शर्त भी है कि छह माह से पहले खाते से पैसे नहीं निकाले जा सकेंगे। छह माह के बाद भी 40 फीसदी धनराशि निकाली जा सकती है। किसी कारण वश छह माह बाद खाता बंद करने की नौबत आ जाए तो खाते में जितनी धनराशि है उस पर 5.50 फीसदी व्याज के साथ धनराशि डाकघर वापस कर देगा। इस योजना के तहत कोई भी महिला न्यूनतम 1000 जमा कर सकती है।
सभी डाकघर को दिए बीस खाते खोलने का लक्ष्य

केन्द्र सरकार ने योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो सके, इसके लिए सभी डाकघरों को 20-20 खाते खोलने का लक्ष्य दिया है। लेकिन डाकघरों के कर्मचारियों ने योजना को लेकर पहल नहीं की, जिसके चलते योजना कागजों में ही सिमटकर रह गई। जबकि जिले में 257 शाखा डाकघर हैं, 27 उप डाकघर है और एक प्रधानडाक घर संचालित हो रहा है। लेकिन उसके बाद भी डेढ़ साल में योजना महिलाओं तक नहीं पहुंच सकीं।
योजना के ये हैं नियम

– 40 प्रतिशत पैसा निकाल सकते हैं एक साल पूरा होने के बाद जमा की गई राशि का- 7.5 प्रतिशत व्याज की दर से हर तिमाही लाभ मिलेगा निवेशकों को- खाता धारक गंभीर रूप से बीमार पड़ जाए या उसकी मौत हो जाए तो महिला सम्मान बचत पत्र का खाता खुलवाने के छह माह बाद बंद कराया जा सकता है।- खाता बंद करने की स्थिति में 2 प्रतिशत कम पैसा वापस मिलेगा।- योजना 31 मार्च 2025 तक केवल एक बार के लिए उपलब्घ है।- इस योजना में 1 हजार से 2 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।
– योजना में केवल व्यक्तिगत खाता ही खोल सकते है।महिला सम्मान बचत पत्र योजना दो साल की है, शिविर लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे इस योजना में अधिक महिलाएं और युवतियां शामिल हो सकें।
– रामकरन मीणा, मंडल डाक अधीक्षक धौलपुर

Hindi News / Dholpur / महज कागजों तक सीमित रह गई, महिला सम्मान बचत पत्र योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.