dholpur, राजाखेड़ा. यूपी के पड़ोसी जिले के पिनाहट से 11 नवंबर को शादी करने के लिए भागे प्रेमी युगल को परिजनों ने राजाखेड़ा क्षेत्र में ढूंढ निकाला। परिजन प्रेमी युगल को पकड़ते उससे पहले वह पुलिस चौकी टाउन राजाखेड़ा में जा पहुंचे और घटना की जानकारी दी। चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने दोनों को सुरक्षित राजाखेड़ा पुलिस थाने पहुंचा कर थानाधिकारी वीरसिंह को प्रकरण की जानकारी दी। पूछताछ में युगल मुकुल पुत्र मुकेश जोशी निवासी मार मोहल्ला पिनाहट जिला आगरा व अंजलि पुत्री विष्णु कुमार जाटव निवासी मार मोहल्ला पिनाहट आगरा होना बताया।
उन्होंने बताया कि अंजली अपने मामा के यहां पोखपुरा करकोली थाना मंसुखपुरा आई हुई थी। दोनों बालिग थे लेकिन परिजन विवाह के लिए राजी नहीं हुए। जिस पर दोनों 11 नवंबर प्रात: एक साथ भाग निकलेवोर गाजियाबाद जाकर शादी कर ली। पीछे से नाना ने 13 नबम्बर को मंसुखपुरा जिला आगरा थाने में भागने का मुकदमा दर्ज करवा दिया और खुद भी दोनों की तलाश शुरू कर दी। युगल राजाखेड़ा होकर थाना मंसुखपुरा जा रहे थे। लेकिन परिजनों ने उन्हें राजाखेड़ा में घेर लिया जिस पर वे चौकी में जा घुसे। थाना प्रभारी वीरसिंह ने भी सक्रियता दिखाते हुए आस पास घूम रहे युवती के नाना सुग्रीव, मामा भानुप्रताप व राजकुमार निवासी पोखपुरा करकोली थाना मंसुखपुरा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही थाना मंसुखपुरा को घटना की सूचना दी, जिस पर स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर उन्हें सुपुर्द कर दिया।