थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि अवैध बजरी खनन की सूचना पर पुलिस की टीम ने धोंध के जंगलों में चंबल बजरी से भरे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित तीन बजरी माफियाओं को दबोच लिया। कार्रवाई से बजरी माफियाओं के साथी बौखला गए तथा एक बोलेरो में लाठी, डण्डा व अवैध हथियार सहित 10-12 बजरी माफियाओं ने आकर वाहन व साथियों को छुड़ाने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग व पथराव कर दिया। पुलिस ने फायरिंग व पथराव होते देख आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए माफियाओं को तो खदेड़ दिया, लेकिन माफिया पुलिस के चंगुल से एक साथी को छुड़ाकर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने चंबल बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित बजरी माफिया सोनू पुत्र महेन्द्र गुर्जर निवासी मल्लपुरा थाना सरमथुरा, राहुल पुत्र महेश गुर्जर निवासी रामवक्स का पुरा थाना आंगई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज किया है।