scriptपुलिस पर फायरिंग कर बजरी माफियाओं ने साथी को छुड़ाया | The gravel mafia freed their partner by firing at the police | Patrika News
धौलपुर

पुलिस पर फायरिंग कर बजरी माफियाओं ने साथी को छुड़ाया

बजरी माफियाओं ने थाना क्षेत्र के धोंध के जंगल में साथियों व वाहन को छुड़ाने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग व पथराव कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग कर ग्रामीणों को तो खदेड़ दिया लेकिन माफिया एक साथी को छुड़ाने में कामयाब हो गए।

धौलपुरNov 06, 2024 / 06:31 pm

Naresh

पुलिस पर फायरिंग कर बजरी माफियाओं ने साथी को छुड़ाया Gravel mafia freed their accomplice by firing at the police
– हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर माफियाओं ने बोला हमला

– ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित दो माफिया गिरफ्तार

सरमथुरा (धौलपुर). बजरी माफियाओं ने थाना क्षेत्र के धोंध के जंगल में साथियों व वाहन को छुड़ाने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग व पथराव कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग कर ग्रामीणों को तो खदेड़ दिया लेकिन माफिया एक साथी को छुड़ाने में कामयाब हो गए। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली सहित दो माफियाओं को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है।
थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि अवैध बजरी खनन की सूचना पर पुलिस की टीम ने धोंध के जंगलों में चंबल बजरी से भरे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित तीन बजरी माफियाओं को दबोच लिया। कार्रवाई से बजरी माफियाओं के साथी बौखला गए तथा एक बोलेरो में लाठी, डण्डा व अवैध हथियार सहित 10-12 बजरी माफियाओं ने आकर वाहन व साथियों को छुड़ाने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग व पथराव कर दिया। पुलिस ने फायरिंग व पथराव होते देख आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए माफियाओं को तो खदेड़ दिया, लेकिन माफिया पुलिस के चंगुल से एक साथी को छुड़ाकर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने चंबल बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित बजरी माफिया सोनू पुत्र महेन्द्र गुर्जर निवासी मल्लपुरा थाना सरमथुरा, राहुल पुत्र महेश गुर्जर निवासी रामवक्स का पुरा थाना आंगई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Dholpur / पुलिस पर फायरिंग कर बजरी माफियाओं ने साथी को छुड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो